मॉर्डन पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट में शगुन इन्सां ने जीता कांस्य पदक | MSG Bhartiya Khel Gaon
- विजेताओं का सरसा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Sirsa News: 38वें राष्ट्रीय खेलों में एमएसजी भारतीय खेल गाँव की महिला खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हुए एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतकर संस्थान व जिले का नाम रोशन किया है। जबकि चार खिलाड़ी प्रतिभागी रहे है। शनिवार को विजेता खिलाड़ी सरसा पहुंचे और सरसा रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का संस्थान, परिजनों व खेल प्रेमियों की ओर से फूलमालाएं व नोटो के हार पहनाकर तथा बुक्के देकर जोरदार स्वागत किया गया। सरसा रेलवे स्टेशन से शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा तक विजयी जुलूस निकाला। MSG Bhartiya Khel Gaon
यह जुलूस सरसा रेलवे स्टेशन से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए डेरा सच्चा सौदा में जाकर समाप्त हुआ। रास्तें में विभिन्न कॉलोनियों के खेल प्रेमियों की ओर से खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। वहीं विजेता खिलाड़ियों को शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पुनिया इन्सां, महाविद्यालय की प्रिंसीपल डॉ. गीता मोंगा इन्सां, सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल संदीप कौर व उपप्रधानाचार्या भारती इन्सां की ओर से विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
6 खिलाड़ियों ने लिया भाग, 2 ने जीते पदक | MSG Bhartiya Khel Gaon
एमएसजी भारतीय खेल गांव की स्विमिंग कोच डॉ. रीटा इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की निभा कुमारी इन्सां ने मॉर्डन पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में स्वर्ण पदक जीता है। इसमें रनिंग, शूटिंग व स्विमिंग होती है। वहीं सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल की शगुन ने मॉर्डन पेंटाथलॉन खेल के टेट्रैथलॉन इवेंट में कांस्य पदक जीता है। इसमें रनिंग, शूटिंग, स्विमिंग और फेंसिंग शामिल होती है। इन्हीं खेलों में शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल की काव्या और सोनमीत ने वाटरपोलो खेल में व रिया सहारन व कॉलेज की संजना ने मॉर्डन पेंटाथलॉन खेल में प्रतिभागी रही है।
पूज्य गुरु जी की बदौलत पाया मुकाम: निभा कुमारी इन्सां
मॉर्डन पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में स्वर्ण पदक जीतने वाली निभा कुमारी इन्सां ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा कोच पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और उनके द्वारा समय-समय पर दिए गए खेल टिप्स को देते हुए कहा कि आज वह जिस मुकाम पर खड़ी है, वो सिर्फ पूज्य गुरु जी की बदौलत है। निभा ने आगे बताया कि जब भी वह अपने खेल का अभ्यास करती थी तो पूज्य गुरु जी से मिले मेथड आॅफ मेडिटेशन को याद करती थी और अच्छा खेलने का आशीर्वाद मांगती थी।
मेथड आॅफ मेडिटेशन करने से विल पावर आती है तथा पूज्य गुरु जी से मिले मेथड आॅफ मेडिटेशन और खेल टिप्स से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि अभी नेशनल में मेडल जीता है और इंटरनेशनल भी पूज्य गुरु जी की गाइडेंस में वह जरूर मेडल लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है, जिससे वह पूज्य गुरु जी और संस्थान का धन्यवाद कर सकूं।
स्वागत से गदगद हुए खिलाड़ी
38वें राष्ट्रीय खेलों में ब्रॉन्ज पदक जीतने वाली सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल की शगुन ने कहा कि उसके कोच और मेंटर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां है। जिनके आशीर्वाद से उसने यह सफलता हासिल की है। क्योंकि उन्होंने जो हमें टीचिंग व कोचिंग दी है, उसको अपने खेल में अपनाकर ही यह सफलता मिली है। वहीं उन्होंने कहा कि उनका आज जो स्वागत हुआ है, उससे हम सभी खुश है और इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
एमएसजी भारतीय खेल गांव की स्विमिंग कोच डॉ. रीटा देवी इन्सां 38वें राष्ट्रीय खेलों में देश के तकरीबन 10 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह एक तरह से भारत का ओलंपिक खेल है। जिसमें सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी भाग लेते है। खिलाड़ियों की सफलता के पीछे खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों के साथ-साथ पूज्य गुरु जी को बड़ा योगदान है। क्योंकि उन्होंने खिलाड़ियों को यहां इंटरनेशनल लेवल की आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं उपलब्ध कराई हुई है।
रहमत कॉलोनी में भी हुआ स्वागत | MSG Bhartiya Khel Gaon
38वें राष्ट्रीय खेलों में विजेता दो खिलाड़ी शाह सतनाम जी मार्ग स्थित रहमत कॉलोनी निवासी है। विजेता खिलाडिय़ों के सम्मान में रहमत कॉलोनी स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां रहमत कॉलोनी के जिम्मेवारों व साध-संगत की ओर से सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों उनके अभिभावकों व साध-संगत ने ढोल की थाप पर जमकर धमाल मचाया गया। इस अवसर पर रहमत कॉलोनी के प्रेमी समिति सेवादार रोबिन इन्सां, लवदीप इन्सां, गोल्डी इन्सां,कुलविंदर इन्सां, कांता इन्सां, किरण इन्सां, सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल से संदीप इन्सां, मीरा इन्सां सहित अन्य साध-संगत व स्टाफ सदस्य मौजूद रहें। MSG Bhartiya Khel Gaon
यह भी पढ़ें:– …खून बिन जाने न देंगे ज़िंदगी