ठेका बंद कराने को सरसा के इस गांव की महिलाओं ने भी संभाला मोर्चा!

Sirsa News
ठेका बंद कराने को सरसा के इस गांव की महिलाओं ने भी संभाला मोर्चा!

समाधान न होने पर विभागीय अधिकारी व पुलिस के आला-अधिकारी बैरंग लौटे

गोरीवाला, अनिल। खंड डबवाली के गांव रामपुरा बिश्नोईया (Rampura Bishnoiyan) में रत्ताखेड़ा रोड़ पर खुले शराब के उप ठेके को बंद कराने के लिए ग्रामीण महिला व पुरुषों ने मोर्चा संभाल लिया है। मंगलवार को महिलाओं व पुरुषों ने रोड़ जाम कर दिया। रोड़ जाम की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन व संबंधित विभाग धरनारत ग्रामीणों के बीच में पहुंचे। लेकिन 3 घंटे की जद्दोजहद के बाबजूद भी संबंधित विभाग व ग्रामीणों में सहमति नहीं बन पाई। धरने की आहट सुनकर राजनैतिक लोग भी धरनारत ग्रामीणों के बीच में पहुंचने शुरू हो गए। Sirsa News

जानकारी के अनुसार गांव रामपुरा बिश्नोइयां में खुले शराब के उप ठेके का विवाद पिछले कई दिनों से चला आ रहा है। आयकर विभाग के अधिकारी व पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणो के बीच हस्तक्षेप कर समाधान कराने के प्रयास निरंतर किए। वहीं, ग्रामीणों को आयकर विभाग के उच्चाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया था। इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा सोमवार को ठेके के बने कमरे में शराब रखवा कर बेचनी शुरू कर दी गई।

अलसुबह जैसे ही गांव की महिलाएं व पुरुष रत्ताखेड़ा रोड़ पर सैर के लिए गए तो वहां खुले शराब अहाते को देखकर साथ लगते खेतों के जमींदारों व ढाणियां के लोगों ने विरोध शुरु कर दिया। बाद में गांव की महिलाओं ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन ने रोड़ जाम की आहट सुनकर ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, परंतु ग्रामीण ठेके को गांव से हटाने के लिए डटे रहे। Sirsa News

मौके पर पहुंचे डीएसपी डबवाली किशोरी लाल, एईटीओ सुखबीर सिंह व इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने रोड़ खुलवाने का प्रयास किया, परंतु कई घंटे की जद्दोजहद के बाद भी किसी भी प्रकार की सहमति नहीं बन पाई। किसी प्रकार का समाधान न निकलता देख संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस के आलाधिकारी बैरंग लौट गए। वहीं धरने की सूचना पाकर जननायक जनता पार्टी के नेता धरनास्थल पर पहुंचे और दूरभाष के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारी को शीघ्र समाधान कर ठेके को बंद करने की बात कही।

लोकेशन चेंज करने के लिए शुक्रवार तक का दिया आश्वासन Sirsa News

इस बारे में जब डीईटीसी से ग्रामीणों ने बात की तो उन्होंने ठेके की लोकेशन चेंज करने के लिए शुक्रवार तक का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि जिस जगह पर ठेका बनाया गया है। अगर ग्रामीणों को एतराज है तो इस जगह पर शराब नहीं बिकने दी जाएगी। Sirsa News

ओढां में कार सवार नकाबपोश युवकों के आतंक से फैली दहशत!