भारतीय महिलाओं ने दर्ज की विंडीज़ पर 5-0 की जीत

Indian women won the series 5- 0 against west indies Sach Kahoon

अंतिम टी20 मुकाबले में 61 रन से हराया

  • वेदा प्लेयर आॅफ द् मैच तथा सुषमा वर्मा बनी प्लेयर आॅफ द् सीरीज़

गुयाना (एजेंसी)। वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 57) और जेमिमा रोड्रिग्ज़ (50 रन) की अर्धशतकी पारियों के बाद स्पिन गेंदबाज़ी की अगुवाई कर रही अनुजा पाटिल के तीन रन पर दो विकेट की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज़ को पांचवें ट््वेंटी-20 मुकाबले में 61 रन के अंतर से पराजित कर मेहमान टीम के घरेलू मैदान पर सीरीज़ में 5-0 से क्लीन स्वीप कर ली। भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ महिला टीम सात विकेट पर मात्र 73 रन बना सकी। भारतीय गेंदबाज़ों में अनुजा ने तीन ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और तीन रन देकर दो विकेट हासिल किए।

  • राधा यादव, पूनम यादव, पूजा वस्त्रकर तथा हरलीन देओल ने एक एक विकेट निकाले।
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज़ टीम की खिलाड़ी भारतीय गेंदबाज़ों का सामना नहीं कर सकीं और नताशा मैकलीन (09) तथा किशोना ए नाइट (22) पहले विकेट के लिए 12 रन ही जोड़ सकीं।
  • टीम की सात खिलाड़ियों में नाइट और शीमेन कैम्पबेल (नाबाद 19) ही दहाई के आंकड़े तक जा सकीं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।