सरसा ब्लॉक के महिला व पुरुष सेवादारों ने बच्चों को बांटी स्टेशनरी और बिस्कुट

Sarsa-Block

डेरा अनुयायियों ने डॉ. एमएसजी को समर्पित कर सेलिब्रेट किया ’फादर्स डे’

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। रविवार को डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने ‘फादर्स-डे’ पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को समर्पित कर सेलिब्रेट किया। डेरा अनुयायियों ने 135 मानवता भलाई कार्यों के तहत बच्चों को स्टेशनरी भेंट की। वहीं पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे भी बांधे गए। इसी कड़ी में रविवार शाम सरसा ब्लॉक के महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने अलग-अलग जगह जाकर जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी बांटी तथा साथ में उन्हें बिस्कुट भी दिए गए। महिला श्रद्धालुओं द्वारा शहर के शाह सतनाम जी चौक के समीप स्थित मेला ग्राउंड निवासी 25 छोटे बच्चों को किताबे, पैन, पैंसिल व बिस्कुट बांटे गए।

Sirsa-2

करोड़ों लोगों को नशे व बुराईयां छुड़ाकर 135 मानवता भलाई

कार्य करना सिखाया : भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां

वहीं पुरुष डेरा श्रद्धालुओं ने जेजे कॉलोनी स्थित विभिन्न मौहल्लों में जाकर 30 बच्चों को स्टेशनरी का वितरण किया गया। ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां व 15 मैम्बर जिम्मेवार जीत बजाज इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी दुनियां के ऐसे पहले पिता हैं। जिन्होंने एक-दो नहीं बल्कि करोड़ों लोगों को नशे व बुराईयां छुड़ाकर 135 मानवता भलाई कार्य करना सिखाया। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां, 15 मैम्बर जिम्मेवार जीत बजाज इन्सां, बंटी इन्सां, पालाराम, हैप्पी इन्सां, तीर्थ राम, मंगत मित्तल, सुरेन्द्र ठकराल, भंगीदास बबलू इन्सां, सुखनूर इन्सां, संजय इन्सां, चंदन इन्सां, राजू, दर्शन इन्सां, जिला सुजान बहन वीना इन्सां, प्रवीण छाबड़ा इन्सां, सुजान नीलम इन्सां, वीना बजाज इन्सां, मुन्नी इन्सां, दिशा इन्सां व अर्शदीप इन्सां मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।