महिला आईपीएल की तैयारी : वूमेन टी-20 चैलेंज मुकाबला आज

Woman T-20, Challenge, Cricket, Sports

यहां के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले से पहले एक महिला टी-20 प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस मुकाबले को टी-20 चैलेंज गेम नाम दिया गया है। टी-20 चैलेंज को भविष्य में महिला आईपीएल की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अगर परिणाम सकारात्मक रहे तो बीसीसीआई महिला आईपीएल का ब्लू प्रिंट तैयार करेगा। टी-20 चैलेंज गेम के लिए दुनिया भर की टॉप महिला क्रिकेटरों की दो टीमें आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स और आईपीएल सुपरनोवा बनाई गईं हैं। ट्रेलब्लेजर्स की कमान स्मृति मंधाना और सुपरनोवा की हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। टीम का एलान 17 मई को हुआ था।

मकसद- देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना

टी-20 चैलेंज कराने के पीछे बीसीसीआई का मकसद देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है। पिछले साल भारतीय महिला टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। तभी से ऐसी चर्चाएं शुरू हो गईं थी कि महिला क्रिकेट के ज्यादा से ज्यादा मैच कराए जाएं। बीसीसीआई के अपने सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट के साथ टी-20 चैलेंज की भी मेजबानी करने से भविष्य में महिला क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा का और ज्यादा प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है।