कैराना (सच कहूँ न्यूज)। डेंगू बुखार (Dengue Fever) से ग्रस्त एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कस्बे के मोहल्ला रेतावाला दरबारखुर्द निवासी जमील की पत्नी सलमा (39) पिछले चार दिनों से बुखार से पीड़ित थी। परिजनों ने महिला को उपचार के लिए कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर जांच कराने पर महिला डेंगू संक्रमित मिली। हॉस्पिटल स्टाफ ने महिला का उपचार शुरू कर दिया। Kairana News
महिला की हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जिस पर परिजन उसे शामली के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। बताया गया है कि यहां पर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार को महिला के शव को मोहल्ले में ही निकट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक महिला पांच बच्चों की माँ बताई गई है। क्षेत्र में डेंगू बुखार से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, सीएचसी प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र चौरसिया ने डेंगू से महिला की मौत के मामले से अनभिज्ञता जताई है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– एएसपी ने डॉग स्क्वायड के साथ परखी कोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था