बच्चे सहित ट्रेन से कटने पहुंची महिला, टला हादसा
- गेटमैन की सूझबूझ से बची मां-बच्चे की जान
रामगढ़। (सच कहूँ न्यूज) अलवर-मथुरा रेलमार्ग पर महिला अपने तीन साल के बच्चे के साथ सुसाइड करने जा पहुंची। चंद सेकेंड में वहां से ट्रेन गुजरने वाली थी (Ramgarh) तभी गेटमैन दौड़कर पहुंचा और बच्चे सहित महिला को खींचकर पटरी से हटाया जिससे मां और बेटे की जान बच गई। इसके महज 5 सेकेंड बाद ही ट्रेन वहां से धड़धड़ाती हुई गुजर गई। बताया जा रहा है कि महिला को उसकी दादी सास ने किसी बात पर डांटा था, उसी से नाराज होकर महिला अपने बच्चे को लेकर सुसाइड करने चल पड़ी थी। घटना मंगलवार की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है।
यह भी पढ़ें:– बाइक सवार युवक ने बीच सड़क की महिला टीचर की पिटाई, मारे थप्पड़-लात
सुसाइड की वजह पारिवारिक झगड़ा
घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला सपना को थाने लाया गया, यहां उसे पाबंद कर घर भेज दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बेटे का ध्यान रखने को लेकर दादी सास ने डांट लगाई थी। इस घटना के बाद महिला को रामगढ़ कोतवाली थाने लाया गया। महिला ने बताया कि पारिवारिक झगड़े की वजह से सुसाइड करना चाह रही थी। इस घटना के बाद महिला को रामगढ़ कोतवाली थाने लाया गया। महिला ने बताया कि पारिवारिक झगड़े की वजह से सुसाइड करना चाह रही थी।
कुछ सेकेंड पहले बची महिला बच्चे की जान
महिला की जान बचाने वाले गेटमैन का नाम विजेंद्र कुमार है। विजेंद्र ने बताया, ‘मंगलवार सुबह उसकी गेट नंबर 95 पर ड्यूटी थी। इलाहाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के आने का समय था, इसलिए फाटक बंद कर दिया था। सपना अपने तीन साल के बेटे के साथ ट्रैक के आस-पास घूम रही थी। उस समय मैंने भी इतना ध्यान नहीं दिया। पर जब मैं हरी झंडी लेकर केबिन से बाहर निकला तब तक बच्चे को लेकर महिला ट्रैक पर आ गई थी।
मैंने उसे वहां से हटने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं मानी। मैं जोर से आवाज लगाकर उसे दूर हटने को कहा तो वह रोने लगी। ऐसे में मुझे लग गया था कि ये सुसाइड करने वाली है। ट्रेन गुजरने में कुछ सेकेंड ही बचे थे। मैं दौड़ा और महिला को खींचकर पटरी से हटाया। इतने में 100 की स्पीड से ट्रेन वहां से निकली। एक बार के लिए मैं भी कांप गया। पर शुक्र है कि दोनों की जिंदगी बच गई।’ वह दोबारा ट्रैक पर जाने की जिद करने लगी तो पुलिस रामगढ़ थाना अधिकारी को जानकारी दी।
कोर्ट में पेशकर घर भेजी महिला
रामगढ़ थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला सपना पत्नी निहाल वाल्मीकि ने बताया कि घर में दादी सास से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। (Ramgarh) उसने सुबह बेटे का ध्यान नहीं रखने और घर के काम-काज को लेकर डांट लगा दी थी। इसी बात से वह नाराज हो गई और सुसाइड करने निकल गई। गेटमैन की वजह से उसकी जान बच गई। उसे एसडीएम कोर्ट में पेश पाबंद? करा घर भेज दिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।