Patiala Crime News: पटियाला में महिला की हत्या, बेटा गंभीर घायल

Patiala News
Patiala News: मामले संबंधी जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

तेजधार हथियारों से अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala Crime News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटियाला के समानिया गेट नजदीक शनिवार सुबह 3 बजे के करीब अज्ञात हमलावरों ने एक घर में हमला कर मां को मौत के घाट उतार दिया, जबकि बेटे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इधर पुलिस ने इस मामले की विभिन्न तरह से जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार पटियाला के समानिया गेट में घनी आबादी में किराये के मकान में चौबारे पर एक महिला अपने बेटे के साथ रह रही थी। Patiala News

आज तीन बजे सुबह अज्ञात हमलावरों ने इस चौबारे में दाखिल होकर इन दोनों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिस कारण 45 वर्षीय सुमन की मौत हो गई जबकि उसका 17-18 वर्षीय बेटा मनजोत गंभीर रू प में जख्मी हो गया, जिसे पटियाला के राजेन्द्रा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर सुबह डीएसपी सिटी 1 सतनाम सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित पहुंचे व इस घटना की बारीकी से जांच की। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह 3 बजे के करीब घटी है और यह महिला अपने बेटे के साथ किराये के मकान में चौबारे पर रह रही थी और यह महिला विवाहित थी और इसका अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने थाना कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या चाकू या किरच से किए जाने का शक है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं व आसपास जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमलावर चौबारे में किस तरह दाखिल हुए व उनकी संख्या कितनी थी, यह अभी जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें विभिन्न एंगल से जांच की रही हैं व हमलावरों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि महिला दिवस पर महिला की हुई हत्या से समानिया गेट के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Punjab News: 36 प्रिंसीपलों का 7वां बैच सिंगापुर रवाना, 9 से 15 मार्च तक लेंगे प्रशिक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here