कर्नाटक (एजेंसी)। पति द्वारा 800 करोड़ रुपये नहीं देने पर पत्नी ने पति की हत्या कर दी और शव को 800 किलोमीटर दूर जाकर फेंक दिया। लेकिन पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। एक मीडिया रिपोर्ट में इस हत्या का खुलासा किया गया है। Telangana Murder Case
रिपोर्ट में पुलिस ने कर्नाटक के कोडागु जिले से एक जली हुई लाश बरामद की, पुलिस ने छानबीन करने बाद 29 वर्षीय महिला निहारिका, उसके प्रेमी निखिल और एक अन्य साथी अंकुर को गिरफ्तार किया है। मामला इतना पेचिदा था जिससे कि पुलिस के लिए भी जी का जंजाल बना हुआ था। क्योंकि शव इतनी बुरी तरह से जला हुआ था कि पुलिस के लिए मृतक की पहचान करना मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो शुरूआती जांच में शक की सुई एक मर्सिडीज बेंज कार पर घूमी, जोकि रात के समय ग्रामीण इलाकों में कम ही दिखाई देती थी।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए उक्त तीनों से पूछताछ में पता चला कि निहारिका का निखिल के साथ विवाहेतर संबंध था और उसने पीड़ित रमेश के पैसों के लिए हत्या की साजिश रची थी। हत्या को अंजाम देने के संदेह में तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
निहारिका ने हत्या को ऐसे दिया अंजाम | Telangana Murder Case
मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि आरोपी निहारिका को पहले वित्तीय धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसने रमेश से शादी की थी, जोकि तेलंगाना में एक प्रसिद्ध व्यवसायी था। रिपोर्ट में बताया गया कि रमेश निहारिका को एक शानदार जीवन शैली प्रदान करता था। लेकिन वह उस शानदार जीवन शैली को संभाल नहीं सकी और उसने अपने पति को धोखा दिया तथा निखिल के साथ संबंध बना लिए।
एक दिन, जब रमेश ने निहारिका को 8 करोड़ रुपये देने से इनकार कर दिया, तो उसने अपना आपा खो दिया और हैदराबाद के उप्पल में उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इस पर किसी को शक न हो, आरोपी ने कैश एकत्र किया और कोडागु जाने से पहले बेंगलुरु चला गया। जाते-जाते शव को कॉफी बागान के पास कंबल से ढक दिया और उसमें आग लगा दी। इसके बाद निहारिका अपने साथियों के साथ हैदराबाद लौट आई और रमेश के लापता होने की शिकायत भी दर्ज करा दी। Telangana Murder Case
पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी
मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस को कर्नाटक के कोडागु जिले में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के लिए शव की पहचान करना मुश्किल था, इसलिए पुलिस ने पास ही इलाके के वाहनों की जांच करने हेतु सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस द्वारा की गई जांच में एक लाल रंग की मर्सिडीज बेंज पर शक हुआ और उन्होंने कार का विवरण इकट्ठा किया। पुलिस जांच में पता चला कि कार का मालिक गायब है और उसकी पत्नी निहारिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तेलंगाना पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू की, जिसमें निहारिका ने अपने पति की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। Telangana Murder Case
DA Hike: सरकारी कर्मचारियों की इस दिवाली डबल मौज! 50% मिलेगा महंगाई भत्ता