चलती गाड़ी से महिला ने लगाई छलांग, घायल

Woman jumps from moving car

गंभीर हालत को देखते हुए फरीदकोट रैफर

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) स्थानीय धर्म नगरी निवासी एक व्यक्ति की पत्नी ने बीती रात चलती हुई पिकअप गाड़ी से छलांग लगा दी (Abohar News) जिसे उपचार के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए फरीदकोट रैफर कर दिया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:– अग्निशमन सेवा पदक से अलंकृत हुए सहपत के प्रमोद चौहान

इस बारे में जानकारी देते हुए धर्मनगरी गली नंबर 10 निवासी जगदीश कुमार ने बताया कि गत दिनों उसकी पत्नी रुठकर मायके गई हुई थी और गत दिवस वह अपने ससुराल से उसे मनाकर वापिस अपनी पिकअप में शहर ला रहा था कि जब उनकी गाड़ी गांव पक्की के निकट पहुंची तो उसकी पत्नी पम्मी ने उससे फोन पर अपनी मां से फोन पर बात करने की बात कही, जब उसने घर पहुंचकर फोन (Abohar News) करने की बात की तो इसी से गुस्साई पम्मी ने चलती गाड़ी की खिड़की खोलकर छलांग लगा दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। उसने आसपास के लोगों की मदद से उसे तुरंत सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद फरीदकोट रैफर कर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।