नशे की हालत में मिली महिला, नशा मुक्ति केंद्र भेजा

Woman, Drunken, Condition

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी

(Woman, Drunken, Condition)

मोगा (सच कहूँ न्यूज)।

नशे के लिए राज्यभर में बदनाम गांव दौलेवाला के पास स्थित एक ढाबे पर नशे की ओवरडोज के कारण एक महिला बेहोश मिली है। इलाके के सामाजिक संगठनों के लोगों ने उसे देखा तो उसे एसएसपी राजजीत सिंह के सामने पेश कर किया। एसएसपी ने महिला को तुरंत नशा मुक्त केंद्र में भेज पुलिस को इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी कर दिए। नशे की हालत में मिली 29 वर्षीय महिला गांव गलौटी की रहने वाली है। महिला ने बताया कि उसका एक बेटा था, लेकिन जब बेटा डेढ़ वर्ष का था तो उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने दिमागी परेशानी दूर करने के लिए चिट्टे का स्वाद चखा तो उसकी आदी बन गई।

पुलिस सख्ती के बाद भी तेजी से बढ़ा रहा नशा

डीजीपी सुरेश अरोड़ा मीडिया के सामने बयान जारी कर चुके हैं कि राज्यभर में जिस थाना प्रभारी के इलाके में नशे का कारोबार हो रहा होगा उस अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई का होना तय है। नशे की हालत में एक ढाबे से बेहोशी की हालत में बरामद उक्त महिला पुलिस के सामने साफतौर पर बता रही है कि वह लंबे समय से दौलेवाल के किसी व्यक्ति से नशा खरीदकर आगे ट्रक चालकों को बेचने का काम करती आ रही है, लेकिन पुलिस इस मामले से अंजान क्यों रही, इसका जवाब खुद एसएसपी राजजीत सिंह ने भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि गांव दौलेवाल में अनेकों बार पुलिस दबिश देकर हरेक घर की तलाशी ले चुकी है, लेकिन वहां के लोग नशा तस्करी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Woman, Drunken, Condition