ट्रक के टायर तले कुचले जाने से महिला की मौत

Woman dies due to crushing under truck tires
  •  बाइक चालक व मासूम बालिका बाल-बाल बचे

गोलूवाला, सच कहूँ न्यूज। पीछे से आ रहे ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला सड़क पर गिर गई। इस दौरान ट्रक का टायर उसके ऊपर से निकलने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक चालक व मासूम बालिका बाल-बाल बच गए। मामला जिले के गोलूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ नेशनल हाइवे पर आने वाले चक 35 एमओडी का है। गोलूवाला पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार मंगेश शर्मा (35) पुत्र भीखाराम शर्मा निवासी कुम्हारावाला (59 आरबी) पीएस मुकलावा जिला श्रीगंगानगर सोमवार रात्रि को मोटर साइकिल लेकर सूरतगढ़ से 11 ईईए जागरण में जा रहा था। उसकी पत्नी सोमा शर्मा (33) व पुत्री राधा भी साथ थी। जब वे पौने नौ बजे हाइवे पर स्थित 35 एमओडी के बस अड्डे के सामने पहुंचे तो पीछे से आए ट्रक नम्बर पीबी 04 बी 7977 की टक्कर आगे जा रही बाइक में लगी।

  • ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से भाग गया

टक्कर लगते ही बाइक के पीछे बैठी सोमा शर्मा सड़क पर गिर गई तथा ट्रक का टायर उसके ऊपर से गुजर गया।हादसे में गंभीर चोटें लगने से सोमा शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर कैंचियां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गोलूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार सुबह कैंचियां चौकी प्रभारी रामपाल ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतका के पति मंगेश शर्मा ने ट्रक चालक के खिलाफ वाहन को तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटनाकारित करने के आरोप में भादंसं की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।