Breaking News: रेवाड़ी में बैग में मिली महिला की लाश, जानें कैसे हुआ खुलासा

Kaithal News
Kaithal News: जीजा साले ने युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 49 लाख रुपए

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के रेवाडी से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा हे कि हरियाणा के रेवाड़ी शहर में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक बैग में महिला की लाश बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शव करीब 8 दिन पुराना है। दुर्गंध आने पर कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कसौली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी शव को बावल के नागरिक अस्पताल में रखा गया है।

क्या है मामला

आपको बता दें कि आज सुबह करीब 10 बजे कसौला थाना पुलिस को सूचना मिली की दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कसौला चौक के निकट बने एक होटल के पीछे खेत में बैग पड़ा हुआ, जिसमें से दुर्गंध आ रही है। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो बैग में महिला की लाश बरामद हुई।

थाना प्रभारी ने बताया…

थाना प्रभारी के अनुसार महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया है। इसकी उम्र करीब 35 साल है, जबकि शव 7-8 दिन पुराना लग रहा है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के जिलों में महिला के शव की फोटो भी भेजी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।