लांधड़ी में महिला को तेजधार हथियार से काटा
हिसार। (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। देश की सर्वोच्च अदालत एक तरफ जहां मौत की सजा कम दर्दनाक तरीके से देने की दिशा में काम कर रही है वहीं हिसार (Hisar Crime News) का ग्रामीण क्षेत्र बेरहमी से हत्या के तीन मामलों से सहम गया है। पहला मामला जिले के गांव कनोह का है। जहां मंगलवार देर रात एक व्यक्ति ने महिला और पुरुष को नृशंस रूप से कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला तो वही अग्रोहा के समीपवर्ती गांव लांधड़ी में एक पति ने पत्नी की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। दोनों ही मामले दुनिया में प्रेम प्रसंग से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें:– चिंताजनक-सातवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
पहले मामले में कनोह गाँव में मंगलवार देर रात जसवीर ने रेणु और रामचंद्र की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की। रेनू की शादी जसवीर के साथ हुई थी। लेकिन प्रेम प्रसंग के चलते रेनू अब गांव के ही रामचंद्र के साथ रह रही थी। इसी बात से खफा होकर जसवीर ने हत्या के इस मामले को अंजाम दिया। (Hisar Crime News) बुधवार को पुलिस ने दोनों के शवों का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे।
पति-पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार | (Hisar Crime News)
रामचंद्र के परिजनों ने दोनों का बुधवार देर सांय एक ही चिता में अंतिम संस्कार किया। हत्या की दूसरी वारदात हुई कुछ इसी तरह की है। यह मामला भी प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। अग्रोहा के समीपवर्ती गाँव लांधड़ी मे रोशन लाल ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही अपनी पत्नी राजबाला को तेजधार हथियार से वार कर मार डाला। राजबाला की शादी रोशन लाल के साथ ही हुई थी।
लेकिन राजबाला को पड़ोस में रहने वाले एक अन्य युवक से प्रेम हो गया इसी के चलते वह रोशनलाल को छोड़कर उस युवक के साथ रहने लगी। (Hisar Crime News) राजबाला 4 माह की गर्भवती थी। इसी मामले में वह गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में टीकाकरण करवाने के लिए आई हुई थी। इस बात की जानकारी मिलते ही रोशनलाल ने मौके पर पहुंचकर तेजधार हथियार से राजबाला के मुंह पर कई वार किए। राजबाला ने इस वारदात में दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या की दोनों वारदातों में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे से भी कम समय में हुई हत्या की इन तीन वारदातों से लोग सहमे हुए हैं।