Punjab News: महिला कांस्टेबल थार सहित हेरोइन तस्करी करते गिरफ्तार

Bathinda News
Bathinda News: गिरफ्तार महिला कांस्टेबल की गाड़ी की तलाशी लेती पुलिस।

पॉलीथिन बैग से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: बठिंडा पुलिस ने एक महिला कांस्टेबल को थार गाड़ी सहित हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बठिंडा-बादल रोड पर नाकाबंदी के दौरान हुई, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। गिरफ्तार महिला कांस्टेबल इस समय बठिंडा पुलिस लाइन में अस्थायी ड्यूटी पर तैनात थी, जबकि उसकी स्थायी ड्यूटी मानसा में है। Bathinda News

डीएसपी हरबंस सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्धमान पुलिस स्टेशन के प्रभारी एएसआई मनजीत सिंह और एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने संयुक्त आॅपरेशन के तहत बादल रोड पर नाकाबंदी की थी। चेकिंग के दौरान लाडली चौक की ओर से आ रही एक काले रंग की थार गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी से एक महिला उतरी और भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल और टीम ने उसे काबू कर लिया। गाड़ी की तलाशी में एक डिब्बे में रखे पॉलीथिन बैग से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में महिला की पहचान अमनदीप कौर, पुत्री जसवंत सिंह, निवासी चक फतेह सिंह वाला के रूप में हुई। वह पंजाब पुलिस में सीनियर कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। उसके खिलाफ थाना कैनाल कॉलोनी में मुकदमा नंबर 65, एनडीपीएस एक्ट की धारा 21बी, 61, 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक दिन का पुलिस रिमांड मिला | Bathinda News

एएसआई मनजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड की मांग की गई थी, लेकिन माननीय अदालत ने एक दिन का रिमांड मंजूर किया। महिला का डोप टेस्ट भी करवाया गया, जो नेगेटिव आया। बरामद हेरोइन कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी, इस बारे में रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें:– Weather Update: तेज़ हुए गर्मी के तेवर, पिछले 20 वर्षों में 11 बार तपा अप्रैल