घर में घुसकर युवती पर हमला, महिला सहित 2 पर केस

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

ओढां, राजू। ओढां पुलिस ने गांव बनवाला निवासी एक युवती के बयान पर एक महिला सहित 2 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर हमला करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में युवती द्रोपति ने बताया कि वह गांव रोहिड़ांवाली में विवाहित है, लेकिन पिछले 2 वर्षों से वह गांव बनवाला में अपने मायके में रह रही है। द्रोपति का आरोप है कि बीती 24 अगस्त की रात्रि उसका पड़ोसी विकास कुमार व उसके साथ रहने वाली एक महिला मंजू सहित दोनों उसके घर में घुस गए और उस पर पहले तो लकड़ी के घोटे से कई वार किए और फिर पीटना शुरू कर दिया। Sirsa News

शोर मचाए जाने के बाद अंदर बैठे उसके माता-पिता ने बाहर आकर उसे छुड़वाया। जिसके बाद दोनों लोग वहां से चले गए। इस हमले में उसे काफी चोटें आईं जिसके चलते उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल द्रोपति के मुताबिक घटना के दिन सुबह आरोपी विकास उसके घर से लाइट वाला बोर्ड लेकर गया था। जिसके बाद सायं को उसकी छोटी बहन दुर्गा विकास के घर से बोर्ड वापस ले आई। इसी बात को लेकर विकास ने पहले उनके साथ गाली-गलोच की और फिर रात्रि को हमला किया। Sirsa News

सदेवा डिस्टीब्यूटरी में टेल तक पानी ना पहुंचने पर सादेवाला के किसानों ने किया प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here