घर में दाखिल होकर महिला से की मारपीट, लूटे गहने, 6 गिरफ्तार

Mohali News
प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों संबंधी जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

लूटपाट मामले में मोहाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • अदालत से पुलिस को मिला आरोपियों का 6 दिन का रिमांड
  • एक आरोपी की तलाश जारी

मोहाली। (सच कहूँ/एम.के.शायना) मोहाली पुलिस को मंगलवाार को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब कुछ दिन पहले मोहाली (Mohali) के फेज-11 में एक महिला के घर में दाखिल होकर उस पर हमला कर गहने लूटने वाले लूटेरों को पुलिस ने दबोच लिया है। प्रैस कॉन्फ्रैंस करते एसपी सिटी आकाशदीप सिंह औलख ने बताया कि पीड़ित महिला राधा रानी 3 मई को अपने घर पर अकेली थी। रात 9.58 बजे जब वह टीवी देख रही थी तो कुछ अज्ञात युवक घर में दाखिल हो गए।

यह भी पढ़ें:– फाजिल्का पुलिस ने चलाया ऑपरेशन विजिल: बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन संवेदनशील स्थानों पर किया सर्च

उन अज्ञात लोगों ने बाहर से हाथ डालकर घर का दरवाजा खोल लिया। दरवाजे पर कोई कुंडी नहीं लगी थी, जिसके चलते चोर आसानी से घर में घुस गए। घर में दाखिल होते ही उन्होंने महिला से मारपीट शुरू कर दी, फिर धारदार हथियार से महिला के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। अज्ञात युवकों ने महिला के गले में पहनी सोने की चेन व कानों की बालियां छीन ली। इस मामले में 3 महिलाओं सहित कुल 6 आरोपियों को सोने की अंगुठियों, कानों के टॉपस, बालियां व सोने की चेन सहित गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

इन आरोपियों में हरप्रीत कौर पत्नी अमनदीप सिंह निवासी 11 फेस मोहाली, बलजीत कौर पत्नी नत्था सिंह निवासी भीखेवाल अमृतसर, गुरमीत कौर पत्नी निर्मल सिंह निवासी सैक्टर-71 मोहाली, रोशन सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी सोहाणा, जसविन्द्र सिंह पुत्र मेवा सिंह रपालहेड़ी, गगनदीप सिंह पुत्र नाजर सिंह गांव चोपाल, बडाली आला सिंह, फतेहगढ़ साहिब को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सातवें व्यक्ति गुरजिन्दर सिंह की अभी तलाश जारी है। गिरफ्तार (Arrested) आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 6 दिनोंं का रिमांड हासिल किया गया है।

आरेपी हरप्रीत कौर ने माना कि गुरमीत कौर व उक्त व्यक्तियों ने मिलकर इस वारदात की प्लानिंग की थी। राधा रानी की अंगुठियां उतारने मौके हाथपाई दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार (Weapon) से पीड़ित महिला पर वार कर दिया, जिससे उसकी अंगुलियां कट गई। पीड़िता ने बताया कि वारदात दौरान उसने शोर मचाने की कोशिश की लेकिन घर चारों तरफ से बंद होने के चलते आवाज बाहर नहीं जा सकी।

इस दौरान किरायेदार जसबीर कौर जोकि सैर करने के लिए गई हुई थी, जब वापिस आई तो उसने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और वह जख्मी हालत में पड़ी थी। इसके बाद उसने अपने बेटा-बेटी को फोन पर घटना की जानकारी दी और उक्त महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। पीड़ित की बेटी कनिका नागपाल ने बताया कि उस रात वह और उसका भाई विवेक नागपाल घर नहीं आए थे।