भारत ने थाईलैंड को 66 रन से पीटा

Woman, Asia-Cup, India, Thailand, 66 runs, Sports

कुआलालम्पुर (एजेंसी)। भारत ने अपने गेंदबाजों के एक और दमदार प्रदर्शन की बदौलत थाईलैंड को सोमवार को 66 रनों से पीट कर महिला एशिया कप ट््वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। छह बार के चैंपियन भारत ने चार विकेट पर 132 रन बनाने के बाद थाईलैंड को 20 ओवर में मात्र 66 रन पर थाम लिया। भारत ने कल मलेशिया को 27 रन पर ढेर कर 142 रन से जीत हासिल की थी। भारतीय जीत की स्टार रही कप्तान हरमनप्रीत कौर जिन्होंने तीन ओवर में मात्र 11 रन देकर तीन विकेट झटके और प्लेयर आॅफ द् मैच बनीं।

थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का फैसला किया और उसकी गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 132 रन पर रोकने का सराहनीय काम किया। ओपनर मोना मेशराम ने 45 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 32 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 22 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर 29 रन बनाए। अनुजा पाटिल ने 21 गेंदों में दो चौकों की मदद से 22, हरमनप्रीत ने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 27 और वेदा कृष्णामूर्ति ने 14 गेंदों में 11 रन बनाए। थाईलैंड की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए नताया बूकाथम ने 40 गेंदों में सर्वाधिक 21 और नेरुमोल चाईवाई ने 28 गेंदों में 14 रन बनाए। भारत के लिए हरमनप्रीत ने 11 रन पर तीन विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा ने 16 रन पर दो विकेट और पूजा वस्त्रकर तथा पूनम यादव ने एक-एक विकेट लिया।