पुलिस ने जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर किया गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की तलाश
Drugs News: हनुमानगढ़। जिला कारागृह में बंद अपने पति के लिए जेल की दीवार के ऊपर से निषेध सामग्री फेंकते समय पकड़ में आई महिला को जंक्शन थाना पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अब मौके से फरार हुए युवक की तलाश में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई कृष्णलाल बिश्नोई ने बताया कि जिला कारागृह के प्रहरी रामधन (30) पुत्र किशनलाल मीणा ने 12 अप्रैल को लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि 11 अप्रैल की शाम को एक युवक व महिला बाइक पर सवार होकर जिला कारागृह की दीवार के पास आए। इन्होंने एक बंद पैकेट दीवार के ऊपर से जेल परिसर के अंदर फेंक दिया। इन्हें बंद पैकेट फेंकते देखकर जेल की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने देख लिया। वे दोनों वहां से जाते इससे पहले कर्मचारियों ने शकुंतला नामक महिला को मौके से दस्तयाब कर लिया जबकि उसका साथी बाइक छोड़कर भाग गया। जेल में फेंके गए बंद पैकेट को कब्जे में लेकर खोला तो उसमें से तीन मोबाइल फोन, तीन डाटा केबल, बीड़ी के पांच बंडल, नौ गणेश छाप जर्दा, चूने की आठ ट्यूब और दो पाउच जर्दा के मिले। तीनों मोबाइल फोन में प्रीपेड सिम कार्ड डले हुए थे।
पकड़ी गई महिला शकुन्तला (24) पत्नी मुकेश मेघवाल निवासी खेदासरी पीएस रावतसर हाल मकान नम्बर 15, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, डीटीओ ऑफिस के सामने, जंक्शन ने पूछताछ में बताया कि उसने यह प्रतिबंधित सामग्री जेल में बंद अपने पति मुकेश कुमार के लिए फेंकी थी जो एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में जेल में बंद है। उसके साथ उसके पति का दोस्त विनोद निवासी शेरेकां पीएस टिब्बी था। जांच अधिकारी के अनुसार शकुन्तला ने निषेध सामग्री जेल में फेंकने से पहले 11 अप्रैल को अपने पति से मुलाकात भी की थी। शकुन्तला व विनोद के खिलाफ बीएनएस की धारा व कारागार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर मंगलवार को आरोपी शकुन्तला को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। Hanumangarh News
Attacked: गन्डासा, लोहे की पाइप व डन्डों से लैस होकर किया हमला