काफी जगहों पर टूटे हुए हैं स्ट्रीट लाईटों के खंभे, कईयों से लाईटें ही गायब
- स्ट्रीट लाईटें ठीक किए बिना ही लिखा जा रहा ‘लाईट ठीक हैं’
- विजीलैंस जांच की मांग उठी
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Nagar Nigam Bathinda: नगर निगम बठिंडा द्वारा शहर में बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाईटें लगाई गई हैं। इन लाईटों की संभाल की जिम्मेवारी एक नामी कम्पनी को करोड़ों का ठेका देकर दी गई है। इसके बावजूद शहर में अनेकों जगहें ऐसी हैं, जहां काफी समय से या तो सिर्फ पोल है, जिसमें लाईट नहीं, अगर लाईट है तो वह चलती नहीं, ऐसी लापरवाही के चलते शंका जताई जा रही है कि शहरवासियों के खून पसीने की कमाई जो टैक्सों के रूप में निगम में जाती है, उसे आंखें बंद कर लूटाया जा रहा है। इस मामले में अब विजीलैंस जांच की मांग भी उठने लगी है। Bathinda News
जानकारी के अनुसार बठिंडा शहर में नगर निगम के अधीन आते क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईटें लगाने व उनकी संभाल के काम की जिम्मेवारी निगम की संबंधित शाखा के एसडीओ व जेई की होती है, लेकिन निगम ने पिछले कई वर्षों से इस काम का ठेका एक नामी कम्पनी को दिया हुआ है। लाईटें लगाने आदि पर करोड़ों खर्चने के बावजूद भी बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाईटें कई-कई दिनों तक खराब रहती हैं, कई बार तो शिकायत करने के बावजूद लाईटें ठीक नहीं की जाती। शहर के जीटी रोड, पावर हाऊस रोड, भागू रोड, 100 फुट्टी रोड, बीबी वाला रोड, माल रोड, मॉडल टाऊल फेस-1, 2 व 3, जौगर पार्क वाली रोड, शखी सैंटर नजदीक, पुखराज कॉलोनी, मिनोचा कॉलोनी, इनकम टैक्स दफ्तर, आईटीआई वाला पुल, सुभाष
मार्केट, परसराम नगर, अंडर ब्रिज, मुलतानिया रोड, भगवान वाल्मीक चौंक, डबवाली रोड, बादल रोड व भट्टी रोड पर लाईटें खराब हैं, जिन संबंधी शिकायत करने के बावजूद लाईटें ठीक नहीं की गई व कई खंभों से तो स्ट्रीट लाईटें ही गायब मिली हैं। बठिंडा वासी व आरटीआई वर्कर संजीव गोयल, जो शहर के संजीदा मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान दिलाते रहते हैं, ने बताया कि हैरानी की बात है कि लाईटें ठीक किए बिना ही आॅनलाईन पोर्टल पर ‘लाईट ठीक है’ का मैसेज डाल दिया जाता है। जो अधिकारी या कर्मचारी किसी भी शिकायत के हल होने के बाद उसे चैक किए बिना ही आॅनलाईन पोर्टल पर मसला हल होने का जिक्र कर देते हैं, लेकिन मसला हल नहीं होता। उन्होंने मांग कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
कई जगहों पर टूटे हुए हैं खंभे | Bathinda News
माल रोड पर होलसेल मेडिसन मार्केट के सामने काफी समय पहले लाईटों वाला खंभा टूट गया था, जिस संबंधी बार-बार शिकायत करने के बावजूद खंभा नहीं लगाया गया। इसी तरह सदर बाजार में मॉर्डन हैंडलूम के सामने, थर्मल प्लांट के पास पुल के ऊपर भी खंभा काफी समय से टूटा हुआ है, लेकिन न ही निगम व न ही कम्पनी वालों ने इस तरफ ध्यान दिया है।
कमिशनर को मिलने के बाद विजीलैंस को देंगे शिकायत: गोयल
संजीव गोयल ने सच कहूँ से बात करते बताया कि इस मसले पर वह काफी दिनों से नगर निगम के कमिशनर को मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह मिले नहीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही कमिशनर को मिलने के बाद विजीलैंस दफ्तर में भी इस संबंधी शिकायत देकर मांग की जाएगी कि स्ट्रीट लाईटों आदि की संभाल का करोड़ों का ठेका देन के बावजूद सब कुछ ठीक नहीं है तो रुपये कहां खर्च हो रहे हैं, इसकी जांच की जाए। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– मादक पदार्थों की तस्करी करने के मॉड्यूल का भंडाफोड़