युवा नशे त्यागकर खेलों में लें बढ़चढ़ कर भाग : रविन्द्र

Withdrawing youth drunken women in sports: Ravindra

 विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि देकर किया जाएगा सम्मानित

राजपुरा। गांव छलेड़ी कलां में युवा सभा की ओर  से पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामैंट का उद्घाटन इसी ही गांव के प्रसिद्ध समाज सेवी व प्रवासी भारतीय पत्रकार रविन्द्र लाली अमरीका ने किया। इस मौके एक दर्शनीय मैच भी खेला गया। इस मौके खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए लाली ने कहा कि यह गांव मेरी जन्म भूमि है और कर्म भूमि है। इसी मिट्टी में मेहनत करते वह व उस का परिवार आज विदेशों में अपने गांव का नाम रौशन कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांव की युवा सभा की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है क्योंकि वह युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं।

टूर्नामैंट में विजेता टीम को पहला ईनाम 21 हजार रुपये दिया जाएगा

जिसके लिए यह बधाई के पात्र हैं। इस मौके युवा सभा के सदस्यों ने जानकारी देते बताया कि इस टूर्नामैंट में अलग-अलग क्षेत्रों से 64 टीमें भाग ले रही हैं और जिसका पूरा प्रबंध गांव की पंचायत व विदेशों में रहते उनके गांववासियों के सहयोग से हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामैंट में विजेता टीम को पहला ईनाम 21 हजार व दूसरा इनाम 11 हजार और तीसरा और चौथा इनाम 2100 रुपये दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामैंट में इलाके के तीन खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा। जिन्होंने इस क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन में सब से पहला खिलाड़ी को मोटर साइकिल ईनाम में दिया जायेगा और दो खिलाड़ियों को चांदी की चैन दी जाएंगी। इस मौके उन्होंने सरकार से मांग की कि क्षेत्र में उनके लिए खेल स्टेडियम का प्रबंध किया जाये, जिससे वह आगामी समय में गांव के युवा देश के लिए खेल सकें। इस मौके हरिन्दर सिंह, वरिन्दर सिंह, मलकीत सिंह, ताज मौहम्मद, सतनाम सिंह, डॉ. गुरविन्दर सिंह, जीपी सिंह आदि के अलावा बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।