ठंड की दस्तक के साथ ही सांसों पर भारी धुआं

Delhi resident suffering from Corona, pollution and smoke sheet

उत्तर प्रदेश और दिल्ली में जहरीली हुई हवा

नई दिल्ली (एजेंसी)। सर्दी की दस्तक के साथ ही उत्तर भारत के राज्यों में प्रदूषण लोगों की परेशानी बढ़ाने लगा है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में वीरवार सुबह को काफी ज्यादा स्माग दर्ज किया गया, जिसके चलते सड़कों पर ड्राइव करते समय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई लेवल कल के मुकाबले अधिक रहा। इसी तरह उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में एक्यूआई स्तर बढ़ा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वीरवार सुबह आठ बजे दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक्यूआई लेवल 453 दर्ज किया गया है। इसी तरह से जहांगीरपुरी में 449, बवाना में 405, सीआरआरआई मथुरा रोड पर भी एक्यूआई गंभीर स्तर पर रहा, यहां एक्यूआई लेवल 371 दर्ज किया गया। इसके अलावा चांदनी चौक में 426, आईजीआई एयरपोर्ट में 388, इभास दिलशाद गार्डन में 360, आईटीओ में 406, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई लेवल 402 दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश के भी ज्यादातर क्षेत्रों में हवा का प्रदूषण स्तर काफी अधिक रहा। आगरा के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई स्तर 416 से 441 तक रिकार्ड किया गया है। बुलंदशहर में 428, बागपत में 446, गाजियाबाद में 440-480 के बीच, फिरोजाबाद में 407, हापुड़ में 427, लखनऊ 174-360, कानपुर में 275-324, ग्रेटर नोएडा में 381-418, मेरठ 283-350, व्रंदावन में 436, नोएडा में 406-434 तक एक्यूआई का स्तर रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा दिल्ली से सटे हरियाणा के अंबाला में एक्यूआई का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है, यहां एक्यूआई 290 रहा। बहादुरगढ़ में 362, भिवानी में 365, चरखी दादरी 384, बल्लभगढ़ 409, फरीदाबाद 374-423, गुरुग्राम 332-375, पानीपत 387, जिंद में 369 रिकार्ड किया गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।