पूज्य गुरुजी से मिली प्रेरणा, फ्री कोचिंग देकर 22 युवाओं को बनाया सरकारी नौकरी के काबिल

Fatehabad News

चंदड़ गांव निवासी संजीव रात के समय करते हैं ड्यूटी, दिन में देते हैं फ्री कोचिंग

टोहाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र गिल)। कई बार ऐसे शख्स होते हैं, जो दीपक की तरह खुद जलकर दूसरों को रोशनी देते हैं। इसी तरह का उदाहरण देखने को मिला है। फतेहाबाद जिले के गांव चंदड़ निवासी संजीव (Sanjeev Insan) पुत्र सुभाष (पूर्व सरपंच) जिसने अपने समय में से समय निकालकर गरीब बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दी। उसी कोचिंग से अब तक लगभग 22 गरीब परिवारों के युवा सरकारी नौकरी लग चुके हैं। इतना ही नहीं कई गरीब परिवार के बच्चों के लिए किताबें लाना या नोट्स प्रिंट निकालने जैसे कार्य भी स्वयं किए हैं ताकि जरूरतमंदों की सहायता हो सके। Fatehabad News

दैनिक सच कहूँ से विशेष बातचीत में बिजली निगम में ऑपरेटर पद पर कार्यरत संजीव इन्सां ने बताया ये सब प्रेरणा उन्होंने डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) सिंह जी इन्सां से मिली है। पूज्य गुरुजी हमेशा साध-संगत को जरूरतमंदों की सहायता करने का आह्वान करते रहते हैं। उन्ही की प्रेरणा पर चलते हुए उन्होंने ठान लिया कि गरीब और जरूरतमंद बच्चों की सहायता करनी है। उन्होंने बताया कि वो खुद भी सरकारी नौकरी लगे हुए है लेकिन उन्होंने जरूरतमंद बच्चों की सहायता करने की ठान ली। गांव में अपने घर पर ही गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। संजीव इन्सां ने बताया कि वे रात को तो अपनी ड्यूटी करते है और दिन में बच्चों को सरकारी नौकरी के लिए नि:शुल्क कोचिंग देते है।

2017 में उठाया था बीड़ा | Fatehabad News

संजीव इन्सां ने 2017 में ये बीड़ा उठाया और लगातार इस कार्य में जुटे हुए हैं। उनके द्वारा नि:शुल्क कोचिंग पाकर अब तक गांव चंदड़ के लगभग 22 बच्चे सरकारी नौकरी पा चुके हैं। संजीव इन्सां के इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है।

नि:शुल्क कोचिंग के साथ-साथ करते है सहायता

संजीव इन्सां नि:शुल्क कोचिंग के साथ-साथ बच्चों की अन्य प्रकार से भी सहायता करते हैं। अपने घर में कोचिंग देने के साथ-साथ बच्चों के लिए चाय व डॉक्यूमेंट वगैरा अपनी ओर से उपलब्ध करवाते हैं। ऐसा करके उन्हें बहुत ज्यादा सुकून मिलता है और खुशी भी होती है। संजीव ने कहा कि ये सेवा उनकी लगातार जारी रहेगी और बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग देते रहेंगे। Fatehabad News

काबिलेतारीफ है संजीव इन्सां का जज्बा

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि वास्तव में ही संजीव इन्सां का जज्बा काबिले तारीफ है। आजकल लोगों को अपने कार्योँ से ही फुर्सत नहीं है और संजीव इन्सां द्वारा नि:शुल्क कोचिंग देना सराहनीय है। संजीव इन्सां की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। Fatehabad News

Haryana Board 10th Result 2024: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में अब फेल नहीं होगा ‘एसींसीयल रिपीट’