पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से 35वीं बार किया जरूरतमंद के लिए रक्तदान

Sirsa News
पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से 35वीं बार किया जरूरतमंद के लिए रक्तदान

सरसा। कर्णदीप इन्सां पुत्र कुलवंत इन्सां निवासी गांव गाजेबास, ब्लाक बाहमणा, जिला पटियाला ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सरसा स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में पहुंचकर एक यूनिट रक्तदान किया। कर्णदीप ने बताया कि उसने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से 35वीं बार रक्तदान किया। उसने बताया कि उसे गर्व है कि उसका रक्त किसी जरूरतमंद के इलाज में काम आएगा। Sirsa News

पूज्य गुरु जी सरसा पधारे