साध-संगत के सहयोग से विधवा बहन को एक दिन में बनाकर दिया मकान

Anupgarh News
साध-संगत के सहयोग से विधवा बहन को एक दिन में बनाकर दिया मकान

अनूपगढ (सच कहूँ न्यूज़)। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक अनूपगढ़ की साध-संगत के सहयोग से पूज्य डॉक्टर हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के दिए मानवता भलाई कार्यो के तहत शुक्रवार को एक विधवा बहन के लिए 2 रूम सेट के मकान का निर्माण शुरू किया गया जिसका निर्माण देर रात तक पूरा कर मकान भेंट किया गया। Anupgarh News

इस अवसर पर प्रेमी जुगल किशोर इन्सां ने बताया कि पूज्य हजूर पिता संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के द्वारा मानवता भलाई के 167 कार्य साध-संगत द्वारा किए जाते हैं तथा इसी मुहिम के तहत बहन गीता पत्नी स्व. बीरबल राम निवासी वार्ड नंबर 23 को सतगुरु की मेहर से मकान बनाकर दिया गया। जिम्मेवारों ने बताया कि निर्माण कार्य ब्लॉक के 100 सेवादारो और 10 मिस्रियों के सहयोग से सुबह 8 बजे धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र नारा लगाकर किया गया तथा शाम तक 2 कमरों की छत लगाकर निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक के 15 मेंबर, राजस्थान 85 मेंबर, शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस विंग एवं सैकड़ो भाई-बहन सेवादार के रूप में निर्माण कार्य को पूर्ण करने में जुटे रहे। प्रेमी जुगल किशोर इंसा ने बताया कि पूज्य हजूर पिता संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से साध-संगत जरूरतमंद परिवारों को राशन, कपड़े दवा वितरण के अलावा रक्तदान, देहदान व मकान बनाकर देने के मानवता भलाई कार्यो में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं तथा तन,मन, धन से सेवा और परमार्थ का कार्य करते है। Anupgarh News

Gold Price Today: फिर सस्ता हुआ सोना, शादी के सीजन में खरीदारी करने का सुनहरा मौका!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here