Insaniyat Campaign: डेरा सच्चा सौदा सेवादारों के प्रयास लाए रंग! 5 दिनों से लापता युवती पहुंची अपने घर!

Sangaria News
Insaniyat Campaign: डेरा सच्चा सौदा सेवादारों के प्रयास लाए रंग! 5 दिनों से लापता युवती पहुंची अपने घर!

बल्लुआना व संगरिया से डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने निभाई अहम भूमिका

Insaniyat Campaign: संगरिया(सच कहूँ/ सुरेन्द्र जग्गा)। मानवता की सेवा ही सच्चे अर्थों में ईश्वर की सेवा है। जो व्यक्ति अपने जीवन को मानवता की सेवा में समर्पित कर दे, वही सच्चा सेवक है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की इन्हीं पावन प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए मानवता भलाई के कार्यों में तत्पर और मंदबुद्धि भाई बहनों की देखभाल की सेवा के लिए विख्यात ब्लॉक संगरिया के सेवादारों द्वारा संगरिया से गुम हुई एक मानसिक रूप से बीमार युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। Sangaria News

संगरिया की मानसिक रूप से बीमार युवती पहुंच गई थी पंजाब

प्राप्त जानकारी के अनुसार संगरिया के वार्ड नंबर 22 निवासी युवती बिन्टू मानसिक बीमारी के चलते घर से 5 दिन से गुम थी। वह भटकती हुई पंजाब के गांव बल्लूआना में पहुंच गई। जब वहां के डेरा श्रद्धालुओं ने उसके बारे में जानकारी मांगी तो उसने संगरिया का नाम लिया । इस पर बल्लूआना के सेवादार भाइयों ने सोशल मीडिया के सहारे संगरिया के सेवादार भाइयों से संपर्क किया तो उस युवती की पहचान बिंटू पुत्री राम सिंह निवासी वार्ड नंबर 22 धानक मोहल्ला संगरिया के रूप में हुई। इस पुनीत कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, मोनू गोयल इन्सां, बल्लूआना के सेवादार भाई पतराम, दिलीप कुमार, सुरेश कुमार, कुशाल सिंह, 85 मेंबर भूपेंद्र सिंह इन्सां का सहयोग रहा।

मां बोली परिवार में कोई व्यक्ति नहीं जो उसकी बेटी को वापस लाए

सेवादारों ने उसके परिजनों से संपर्क किया तो बिंटू की मां कृष्णा देवी ने बताया कि उसकी बेटी 5 दिन से घर से गुम है लेकिन उसके परिवार में ऐसा कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है जो उसकी तलाश कर सके और उसे घर तक वापस ले आए। इस पर संगरिया के सेवादार अपने साधन द्वारा गांव बल्लूआना गए और कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए वहां के सेवादारों की मौजूदगी में उस महिला को अपने साथ लेकर आए और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारों का लाख लाख बार धन्यवाद किया। Sangaria News

Delhi Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपे दिल्ली-एनसीआर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here