मीरापुर (सच कहूं /कोमल प्रजापति)। Kanwar Yatra: कावडियों के आगमन से कस्बे में भक्ति का माहौल बनने लगा है। कावडियों की सेवा के लिए कई स्थानो पर शिविरो का चयन कर लिया गया है। जहां पर शीघ्र कावड सेवा शुरू कर दी जायेगी। पुलिस प्रशासन भी कावडियों की सुरक्षा में रात दिन लगा हुआ है। मीरापुर में दूर दराज जाने वाले कावडियों की आमद शुरू हो गई है। कस्बे में गुरूवार को हरपाल भगत जी घुटनो के बल चलते हुए अपनी कमर से रेहडी बांधकर पवित्र गंगाजल लेकर 6 जौलाई को हरिद्वार से अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ चले थे। Mirapur News
जब वह मीरापुर की सीमा में पहुंचे तो उन्हे देखने के लिए लोगो का तांता लग गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र बघेल भी उनसे मिलने पहुंचे तथा उनका हालचाल जानकर उन्हे सुरक्षा के साथ गंतव्य की ओर रवाना कर दिया। हरपाल भगतजी ने बताया कि वह गंगाजल लेकर फिरोजपुर शिवालय में महाशिव रात्रि के अवसर जलाभिषेक करेंगे। हरपाल का मीरापुर पहंुचने पर कई स्थानो पर स्वागत कर जलपान आदि कराया। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– बुजर्ग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, महिला ने लगाए दामाद पर गला दबाकर हत्या करने के आरोप