पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसानों की ओर से किसान चेतना यात्रा व आक्रोश रैली रविवार सुबह 9 बजे यहां नए मंडी यार्ड से प्रारम्भ होगी। किसान सभा संयोजक गोपाल बिश्रोई ने बताया कि चेतना यात्रा व आक्रोश रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी तादाद में वाहनों के माध्यम से किसान चेतना यात्रा निकाली जाएगी। बिश्रोई ने बताया कि रविवार को निकलने वाली चेतना यात्रा व रैली को लेकर किसानों ने शनिवार को करीब डेढ दर्जन गांवों में जनसम्पर्क किया।
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे किसान नेता गगनदीप सिद्धू,चरणप्रीत बराड़ व गोपाल बिश्रोई द्वारा हरीझण्डी देकर यात्रा को रवाना किया जाएगा। यह चेतना यात्रा व रैली डबलीराठान, मक्कासर से होती हुई हनुमानगढ पहुंचेगी जहां किसानों द्वारा किसान रैली का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ से श्रीगंगानगर पहुंची यात्रा सूरतगढ़, अर्जुनसर, बीकानेर, श्री डूंगरगढ व सीकर से होते हुए तीन नवम्बर को जयपुर पहुंचेगी। पांच नवम्बर को किसानों की ओर से चक्काजाम किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।