कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: वाल्मीकि समाज के लोगो ने मानवता का परिचय देते हुए आपसी सहयोग से निराश्रित महिला के शव का अंतिम संस्कार किया है। महिला भिक्षावृत्ति से अपना जीवन यापन कर रही थी। रविवार रात्रि कस्बे के मोहल्ला पानीपत रोड पर स्थित वाल्मीकि बस्ती में एक निराश्रित महिला बबली(60) की अचानक मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ में मोहल्ले में भिक्षा मांगने के लिए आई हुई थी। रविवार को वह मोहल्ला में ही स्थित वाल्मीकि मंदिर परिसर में ठहरे हुए थे। मृतका के पति राजकुमार ने सोमवार सुबह मोहल्ले के लोगो को पत्नी की मौत के बारे में बताया। Kairana News
मोहल्ले के लोगो ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिस पर कस्बे की इमामगेट चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी हासिल की। बाद में मोहल्ले के वाल्मीकि समाज के लोगो ने इंसानियत का परिचय देते हुए मृतका के पति की सहमति के बाद महिला के शव का यमुना घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। बताया गया है कि महिला अपने पति के साथ में भिक्षा मांगने के लिए अक्सर मोहल्ले में आती रहती थी। मृतक महिला के अंतिम संस्कार में विपिन, योगेंद्र, मुकेश, नवल, आशीष, दीपांशु, राजेन्द्र, अमित, आशु, सचिन, विजय, कमल, नवीन आदि का अहम योगदान रहा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सेवानिवृत्ति पर सूबेदार मेजर प्रविन्द्र चौहान का भव्य अभिनंदन