पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर पर भर्ती हुई गांव फत्ता मालोका की बेटी
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी हर क्षेत्र में नये मुकाम स्थापित कर रहे हैं। इसी तरह शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल-कॉलेज की पूर्व छात्रा ने डेढ़ वर्ष के कम समय में पंजाब सरकार से चौथी बार नौकरी प्राप्त की है। Sirsa News
जानकारी के अनुसार गांव फत्ता मालोका, जिला मानसा (पंजाब) में लक्ष्मण सिंह इन्सां की बेटी हरविंद्र कौर इन्सां ने चार बार पंजाब सरकार की नौकरी हासिल की है। हरविंद्र कौर इन्सां पंजाब पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर भर्ती हुई है। बेटी के थानेदार के तौर पर भर्ती होने पर माता-पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। परिजन और पूरा मान महसूस कर रहे हैं।
सब इंस्पेक्टर के तौर पर नियुक्ति पत्र हासिल करने वाली हरविंद्र कौर इन्सां ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव फत्ता मालोका के सरकारी राजकीय विद्यालय से हासिल की। इसके बाद 12वीं और बीसीए शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल और कॉलेज सरसा से की। पंजाब पुलिस में थानेदार की नौकरी मिलने पर हरविंद्र कौर इन्सां ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले पंजाब पुलिस में सिपाही की नौकरी हासिल की, उसके बाद जेल वॉर्डन, तीसरे नंबर पर हैड कांस्टेबल पर अब चौथी सरकारी नौकरी सब इंस्पेक्टर के तौर पर हासिल की है। उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए टेस्ट अक्तूबर 2022 में हुआ था। वह गन शूटिंग की खिलाड़ी भी हैं जिसमें उसे राष्टÑीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किया हुआ है।
हरविंद्र कौर इन्सां ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पुलिस में भर्ती का शौक था। उन्होंने कहा कि वह पुलिस विभाग को इसलिए पसंद करती हैं क्योंकि उनका मानना है कि पुलिस में भर्ती होकर समाज की बेहतरी ढंग के साथ सेवा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वे अपना पद संभालने के बाद लोगों को इंसाफ दिलवाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बताए गए शिक्षा और खेलों संबंधी टिप्स की बदौलत ही उन्होंने मुकाबलों में जीत हासिल की है। Sirsa News
पंजाब पुलिस में अपनी भर्ती का जिक्र करते हुए हरविंद्र कौर इन्सां अन्य लड़कियों को आगे बढ़ने की अपील भी करती हैं। अपनी भर्ती के बारे में उन्होंने बताया कि इस भर्ती में अनेक लड़कियां चुनी गई है। मैं चाहती हूं कि लड़कियां इसी तरीके से आगे बढ़े और आगे जो भी भर्ती आए, उनमें अधिक संख्या में लड़कियां चुनी जाए। हरविंद्र कौर इन्सां ने लड़कियों को संदेश देते हुए खासतौर पर कहा कि मेहनत जारी रखनी चाहिए और असफलता से डरना नहीं चाहिए।
पिता का नहीं खुशी का कोई ठिकाना | Sirsa News
हरविंद्र कौर इन्सां के पिता लक्ष्मण सिंह इन्सां ने कहा कि उनकी बेटी ने पंजाब सरकार की चार नौकरियां हासिल की है। अब उनकी बेटी की चौथी बार पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर पर नियुक्ति हुई है। उन्हें इस बात बेहद गर्व है। उन्होंने कहा कि वह इटली में पीआर हैं परंतु वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी विदेश जाए। वह अपनी बेटी को पंजाब में ही नौकरी करवाना चाहते थे जिस इच्छा को पूर्ण करते हुए उनकी बेटी ने चौथी बार पंजाब पुलिस का नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइनिंग ले ली है।
मां फूली नहीं समा रही | Sirsa News
हरविंद्र कौर इन्सां के माता बलजीत कौर इन्सां ने बताया कि उनकी बेटी बचपने से बेहद लायक और पढ़ाई में होशियार थी। वह शुरु से ही अधिकारी के तौर पर नौकरी करने की चाह्वान थी। उन्होंने खुशी होते हुए बताया कि वह हमेशा अपनी बेटी को यही इच्छा पूछते हैं कि इससे बड़ी अफसर कब बनोगी। अपनी बेटी की उपलब्धियां गिनवाते हुए वह बार-बार भावुक हो रहे थे और खुशी का टिकाना नहीं था।
यह भी पढ़ें:– नाबालिग दोस्त ने की थी राजेश उर्फ विक्की की हत्या