किम जोंग के स्वस्थ होने की कामना करता हूं : ट्रंप

Kim Jong un

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के नेता Kim Jong un के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं लेकिन उन्हें उनके अस्वस्थ्य होने की रिपोर्ट पर संदेह है। कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसी खबरें आयी थी कि किम जोंग अस्वस्थ हैं और उनकी स्थिति नाजुक है। ट्रंप ने कहा,“ऐसी खबरें आयी हैं लेकिन हमें इस बारे में कुछ नहीं मालूम है। मेरे उनसे कुछ अच्छे संबंध हैं और मैं उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। अगर उनकी वाकई ऐसी हालत है जैसी रिपोर्ट में बतायी गयी है तो यह काफी गंभीर है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह उत्तर कोरियाई नेता Kim Jong un का हालचाल लेने के लिए उनके पास जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया में युद्ध जैसे हालात होते अगर वहां किम जोंग की जगह कोई अन्य नेता होता। दक्षिण कोरिया के स्थानीय अखबार ने रिपोर्ट दी थी कि किम जोंग की सर्जरी के बाद उसकी हालात चिंताजनक है लेकिन बाद में योनहाप न्यूज एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई सरकार के सूत्रों के हवाले से इस खबर को गलत बताया था। इस बीच किम जोंग इस महीने कई महत्वपूर्ण मौकों पर उपस्थित नहीं रहे जिसमें उनके दादाजी और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम Il संग के जन्मदिवस का कार्यक्रम भी शामिल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।