10 लाख का हार्डवेयर का सामान क्षतिग्रस्त, अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट से बाबई (खेतड़ी, झुंझुनू) तक बिछाई गई 400 केवी डबल सर्किट विद्युत लाइन लगातार चोरों के निशाने पर है। इस बार अज्ञात चोर लगभग सवा करोड़ रुपए मूल्य की तारें काटकर चोरी कर ले गए। इससे लगभग 10 लाख रुपए के हार्डवेयर सामान को क्षति पहुंची है। घटना हनुमानगढ़ जिले में खुइयां थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस के मुताबिक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम हनुमानगढ़ में सहायक अभियंता (टीसी) चंदूराम जोनवाल द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। Sri Ganganagar News
सहायक अभियंता ने बताया है कि विगत 21 अगस्त की रात को लोकेशन संख्या 21/ 22 से 22/0 के बीच 16.196 किमी तथा इससे पहले 19 अगस्त की रात को लोकेशन संख्या 22/0 से 22/ 3 के बीच 8.96 किमी मूज तार अज्ञात चोर काटकर ले गए। सूचना मिलने पर गांव धानसिया में 400 केवी डबल सर्किट सूरतगढ़ बाबई ट्रांसमिशन लाइन को चेक किया गया। उक्त दो स्थानों से कुल मिलाकर 25. 156 किमी मूज वायर चोरी हुई है। इसके साथ ही हार्डवेयर तथा इंसुलेटर को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस के मुताबिक सहायक अभियंता ने दर्ज करवाए मुकदमे में बताया है कि 25.156 किमी वायर की कीमत 1 करोड़ 21 लाख 49 हजार 467 रुपए है। Sri Ganganagar News
चोरों द्वारा तारें काटने से इस लाइन पर सस्पेंशन हार्डवेयर क्वाड मूज 14 सेट,केएन डिस्क इंसुलेटर 644 ,क्वाड स्पेंसर डेंपर 84 और केएन डिस्क इंसुलेट 25 नग का भी नुकसान हुआ है। इस हार्डवेयर की कीमत 9 लाख 81 हजार 989 रुपए है।घटना की जांच थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन शर्मा कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 400 केवी डबल सर्किट की इस लाइन से अज्ञात चोर तारें तथा हार्डवेयर का सामान चोरी कर ले जाते रहे हैं। हनुमानगढ़ जिले के पल्लू, खुइयां, गोगामेडी तथा बीकानेर, चूरू और झुंझुनू जिलों के थाना के मुकदमा में इन के मुकदमे दर्ज हैं।
थाना प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि विद्युत प्रसारण निगम ने इस लाइन को बिछा तो दिया लेकिन किन्हीं कारणों से इसे अभी तक शुरू नहीं किया गया। यह पूरा इलाका सुनसान है। अज्ञात चोर इस लाइन की तारों को तथा हार्डवेयर सामान को चोरी कर ले जाते हैं। अभी यह खुलासा नहीं हुआ इस लाइन को किन कारणों से अभी तक शुरू नहीं किया गया।
किसानों ने तीन चोर पुलिस के हवाले किए | Sri Ganganagar News
इस बीच खुइयां थाना क्षेत्र में रात को 400 केवी डबल सर्किट लाइन से बिजली की तारें काटते हुए एक गिरोह को खेतों में कम कर रहे किसानों ने घेर लिया। गिरोह के अनेक लोग पिकअप गाड़ी लेकर फरार हो गए लेकिन तीन चोरों को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सिंगरासर निवासी लादूराम जाट का खेत ढाणी राइकान में पड़ता है। परसों 24 अगस्त की रात को लादूराम, उसका भतीजा मुरलीधर, ओमप्रकाश, महावीर तथा पड़ोसी ईश्वर गिर अपने खेतों में फसलों की रखवाली करने के लिए रुके हुए थे। रात्रि 11- 11:30 बजे के दौरान दो पिकअप वाहनों में 7-8 व्यक्ति आय जो 400 केवी डबल सर्किट लाइन की तारों को काटने लगे। Suratgarh thermal-Babai
उक्त किसानों ने इन लोगों को घेर लिया, जिस पर वे पिकअप गाड़ी लेकर भाग गए। किसानों ने प्रभुराम पुत्र रामचंद्र जाट,दयाराम पुत्र ओंकारमल जाट तथा कालूराम पुत्र रणजीत मेघवाल निवासी मेहरी जिला चूरु को काबू कर लिया। जिनको बाद में खुइयां थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लादूराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि यह लोग आए दिन उनके खेतों में बिजली के तार काट ले जाते हैं। उनकी फसलों को भी इससे नुकसान पहुंचाते हैं।
उक्त तीन व्यक्तियों तथा उनके अज्ञात साथियों के के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनके बाकी साथियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी धर पकड़ के प्रयास किया जा रहे हैं। सूत्रों ने यह भी बताया है कि उक्त तीन व्यक्तियों के पकड़ में आने से 400 केवी डबल सर्किट लाइन की तारें तथा सामान चोरी करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना है। Sri Ganganagar News
यह भी पढ़ें:– एक करोड़ की अवैध शराब ले जाते दो ट्रकों को पकड़ा, दो गिरफ्तार