पीडि़त किसानों ने थाना में की शिकायत
हनुमानगढ़। टाउन शहर के निकटवर्ती चक 14 एचएमएच के खेतों में ट्यूबवैल पर लगी तारें कुछ दिनों के अन्तराल में चोरी होने की वारदातों से किसान परेशान हैं। सोमवार को पीडि़त किसान टाउन पुलिस थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत पत्र सौंपकर चोरों पर नकेल कसने की मांग की। 14 एचएमएच के किसान श्रीभगवान गोदारा ने बताया कि रात्रि को घूमने वाले नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। करीब एक माह पहले उनके खेतों में लगे चार ट्यूबवैल से तार चोरी हो गई। Hanumangarh News
तब किसानों ने मिस्त्री बुलाकर ट्यूबवैल ठीक करवा लिए। अब फिर तीन दिन पहले उसके ट्यूबवैल से तार चोरी हो गई। अगले दिन किसानों ने नई तार डलवाई लेकिन सोमवार रात्रि को फिर किसी ने तार चोरी कर ली। किसान इन चोरों से बड़े दुखी हैं। हालांकि तार की कीमत विशेष नहीं होती लेकिन मरम्मत करवाने के लिए मिस्त्री को बुलाने पर अधिक खर्च हो जाता है। परेशान होकर उन्हें अब थाना में शिकायत करनी पड़ी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि चोरों पर नकेल कसी जाए। Hanumangarh News