आज से फिर सताएगी सर्दी

Winter

आज से फिर सताएगी सर्दी-शीतलहर तथा घने कोहरे की संभावना (Winter)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में बुधवार को चटख धूप खिलने से ठंड से राहत मिली। (Winter )लेकिन वीरवार से हरियाणा में कोल्ड डे तथा शेष भाग में शीतलहर और 25 से 26 जनवरी को कहीं-कहीं घने कोहरे के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार हरियाणा अगले चौबीस घंटों में कोल्ड डे रहने तथा अगले दिन 23 जनवरी को शीतलहर और 25 से 26 जनवरी को घने कोहरे की संभावना है। पिछले एक माह से कड़ाके की ठंड से परेशान लोगों को बुधवार की धूप ने राहत प्रदान की तथा मौसम सुहावना रहा। सभी प्राणियों ने राहत की सांस ली। हिसार, अमृतसर, आदमपुर और बठिंडा का पारा सबसे कम क्रमश: चार डिग्री रहा। चंडीगढ़, लुधियाना, पठानकोट, फरीदकोट, पटियाला, करनाल तथा अंबाला का पारा क्रमश: छह डिग्री, रोहतक सात डिग्री, हलवारा पांच डिग्री, दिल्ली सात डिग्री, श्रीनगर शून्य डिग्री, जम्मू छह डिग्री रहा।

हिमाचल में हिमपात से बढ़ी मुश्किलें

  • हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनोें में हुए ताजा हिमपात के बाद।
  • अब तक जनजीवन पटरी पर नहीं लौट सका है।
  • जनजातीय इलाके देश दुनिया से पूरी तरह कट गये हैं।
  • कुछ स्थानों पर संचार सेवा तक अवरूद्ध है।
  • इसके अलावा कई फुट तक सड़कों पर जमी बर्फ के कारण यातायात सेवा पूरे राज्य में बुरी तरह प्रभावित हुई है
  • तथा सैकड़ों सड़कें पिछले एक माह से बंद हैं।
  • मौसम साफ होने के बाद ही हालात सामान्य होने की संभावना है।

कल्पा का पारा शून्य से कम पांच डिग्री, सोलन एक डिग्री, मनाली शून्य से कम दो डिग्री, शिमला एक डिग्री, भुंतर दो डिग्री, धर्मशाला एक डिग्री, सुंदरनगर दो डिग्री, कांगडा चार डिग्री, नाहन नौ डिग्री, ऊना पांच डिग्री रहा। मौसम साफ रहने से सड़कों से बर्फ हटाने के काम में तेजी आने की संभावना है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।