Rajasthan Winter Break: राजस्थान के स्कूलों में कल से शीतकालीन अवकाश

School Winter Holidays
School Winter Holidays: राजस्थान के स्कूलों में कल से शीतकालीन अवकाश

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। School Winter Vacation: राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है। बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा। शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से पांच जनवरी 2025 तक होगा। School Winter Holidays

पूर्व में भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय किया जाएगा।शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी। अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान सात डिग्री से नीचे जा चुका है। School Winter Holidays

विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा। वहीं, इस संबंध में निदेशक माध्यमिक, शिक्षा सीताराम जाट ने संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को समस्त सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 25 से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:– अवैध तमंचा व कारतूस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here