संसद में हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार सरकार: पीएम (Parliament)
-
मंदी, बेरोजगारी पर मोदी सरकार को मिलकर घेरेंगे विपक्षी दल
-
मोदी सरकार का दूसरा संसदीय सत्र
नई दिल्ली (सच कहूँ डेस्क)। संसद का शीतकालीन (Parliament0) सन्न आज से शुरू होने जा रहा है। विपक्ष सरकार को अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, कश्मीर की स्थिति पर घेरने की कोशिश करेगी। इस सत्र को सफल बनाने के लिए सरकार भी भरपुर प्रयास करेगी। सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने शिरकत की। आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए।
वहीं चुकी शिवसेना की ओर से विनायक राउत बैठक में शामिल होने पहुंचे
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, अर्जुन राम मेघवाल समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने शिरकत की। बैठक में विपक्षी दलों ने नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला की हिरासत का मुद्दा उठाया। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष से अपील की संसद सत्र सुचारू रूप से चलाए। पीएम ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी शनिवार को सभी राजनीतिक पार्टियों की मीटिंग बुलाई थी जिसमें संसद सत्र सुचारू रूप से चले सभी राजनीतिक दलों से अपील की थी।
सरकार का प्रयास रहेगा इसी सत्र में हो नागरिक संशोधन बिल पास
- 17वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक है।
- सरकार सोमवार से शुरू हो रहे सत्र में नागरिक संशोधन विधेयक को पास कराने की कोशिश करेगी
- जबकि विपक्ष इस विधेयक का विरोध कर रहा है
- कि सरकार धार्मिक आधार पर यह विधेयक ला रही है।
- विधेयक में पड़ोसी देशों से आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को राष्ट्रीयता प्रदान करने का प्रावधान है।
- सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इस सत्र के कामकाज में इस विधेयक को सूचीबद्ध किया है।
एनडीए सरकार ने पिछले कार्यकाल में भी इस विधेयक को पेश किया
था लेकिन विपक्षी दलों के कड़े विरोध के कारण (Parliament) इसे पारित नहीं करा सकी। मोदी सरकार का यह दूसरा संसदीय सत्र है। पहला सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेकय पास हुए थे। तीन तलाक, जम्मू-कश्मीर को अस्थायी तौर पर विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने और सूबे के 2 केंद्रशासित प्रदेशों के रूप में बंटवारे से जुड़े ऐतिहासिक बिल को पास कराया
सर्वदलीय बैठक में मोदी ने मांगा विपक्ष से रचनात्मक सहयोग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन (Parliament) सत्र के दौरान विपक्ष से रचनात्मक सहयोग देने और इस दौरान अधिक से अधिक विधायी और अन्य कामकाज निपटाने का अनुरोध किया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर से रविवार को यहां बुलायी गयी बैठक में श्री मोदी ने कहा कि सरकार विपक्ष से अधिक से अधिक सहयोग की अपेक्षा करती है।
नये चेहरों के साथ संसद में नयी सोच आएगी, तभी नया भारत बनेगा
- मोदी ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि संसद का यह सत्र विशेष महत्व का होगा,
- क्योंकि इस दौरान राज्यसभा का 250वां सत्र होगा।
- इस दौरान विशेष कार्य और गतिविधियों की योजना तैयार की गयी होगी।
- इस सत्र के दौरान उच्च सदन को भारतीय संसद की ताकत दिखाने का अद्भुत अवसर मिलेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।