UP Winter Vacation: लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। ठंड के चलते यूपी के कई शहरों में स्कूली बच्चों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। मथुरा, आगरा, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कुछ अन्य जिलों के डीएम ने क्लास एक से 8वीं तक के सभी विद्यालयों को आगे भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यूपी के आगरा में डीएम की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि क्लास 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। मथुरा की बात की जाए तो यहां सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य सभी बोर्डों के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश हैं। जबकि गोरखपुर में फिलहाल स्कूल 6 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश हैं।
11 जनवरी तक आॅनलाइन क्लास आयोजित की जाएं | UP Winter Vacation
राजधानी लखनऊ में डीएम ने स्कूलों को अभी तक 11 जनवरी तक बंद रखने के दिशा-निर्देश दिए हैं। ये आदेश सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी स्कूलों पर लागू हैं। उधर यूपी की राजधानी लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार के आदेश के मुताबिक जिन स्कूलों में 9वीं से लेकर 12वीं तक स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया गया है। उनमें 11 जनवरी तक आॅनलाइन क्लास आयोजित की जाएं।
Bad Cholesterol: बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ जाने पर इन ड्रिक्स का न करें सेवन, पड़ सकता है दिल का दौरा
जानें उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें
मोदी के नेतृत्व में देश में बनी नई खेल संस्कृति : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश के अंदर एक नई खेल संस्कृति बनी है। योगी ने गोरखपुर महानगर के भाटी विहार कॉलोनी में बने गोरखपुर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के क्रम में राज्य सरकार ने ग्रामीण खेल लीग शुरू किया है। युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों के जरिये गांवों में खेलों का माहौल तैयार किया जा रहा है। हर गांव में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम बनाने के लिए जमीन व धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गोरखपुर में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रही है। इसके अलावा कुछ माह में राप्ती नगर क्षेत्र में 33 एकड़ में एक बड़ा स्पोर्ट्स सेंटर भी बनना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गोरखपुर स्थित सहजनवा में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण चल रहा है और अन्य क्षेत्रों में भी मिनी स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होने कहा कि भाटी विहार के मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का संचालन पीपीपी मोड पर कराया जाएगा। यहां खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। खेल करियर बनाने का भी बेहतरीन माध्यम है। प्रदेश सरकार ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी देती है। 2022 के टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को सीधे डिप्टी एसपी बनाया गया है। इस बार की ओलंपिक पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ी राजकुमार पाल को भी सरकार डिप्टी एसपी बनाने जा रही है। प्रदेश में अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को यूपी पुलिस और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दी जा चुकी है।
महाकुंभ में छह रंग के ई-पास,मीडिया को आसमानी
आध्यात्मिकता का वैश्विक केंद्र महाकुंभ मेले में दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए छह रंग के ई-पास जारी किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस से लेकर अखाड़े और वीआईपी तक के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए जा रहे हैं। कैटेगरी के आधार पर कोटा निर्धारित किया जा रहा है। देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इस लिहाज से विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित किए जा रहे हैं। उच्च न्यायालय, वीआईपी, विदेशी राजदूत, विदेशी नागरिक और अप्रवासी भारतीयों के साथ केंद्र, राज्य के विभाग के लिए सफेद रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है। अखाड़ों और संस्थाओं को केसरिया रंग का पास प्रदान किया जा रहा है। वहीं, कार्यदायी संस्थाओं, वेंड़र, फूड कोर्ट और मिल्क बूथ के लिए पीले रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है। मीडिया को आसमानी, पुलिस बल को नीला और आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए लाल रंग का ई-पास प्रदान किया जा रहा है।