Malaviya Sports Tournament 2025: मालवीय खेल टूर्नामेंट (एम.एस.टी. ’25) के विजेताओं की हुई घोषणा

Jaipur News
Malaviya Sports Tournament 2025: मालवीय खेल टूर्नामेंट (एम.एस.टी. '25) के विजेताओं की हुई घोषणा

Malaviya Sports Tournament 2025: मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय मालवीय खेल टूर्नामेंट (एम.एस.टी. ’25) का समापन शानदार मुकाबलों और सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेताओं और उपविजेताओं की घोषणा की गई। वरिष्ठ खेल अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना के परिचय देते हुए टूर्नामेंट का आनंद उठाया। Jaipur News

बैडमिंटन (Badminton)

बालक वर्ग:
* विजेता: आईआईटी जोधपुर
* प्रथम उपविजेता: आरटीयू कोटा
* द्वितीय उपविजेता: एमएनआईटी जयपुर
बालिका वर्ग:
* विजेता: जेआईईटी जोधपुर
* प्रथम उपविजेता: मानव रचना
* द्वितीय उपविजेता: एनआईटी दिल्ली

बास्केटबॉल (Basketball)

बालक वर्ग:
* विजेता: यूईएम जयपुर
* प्रथम उपविजेता: एसकेआईटी जयपुर
* द्वितीय उपविजेता: एमएनआईटी जयपुर
बालिका वर्ग:
* विजेता: एमएनआईटी जयपुर
* प्रथम उपविजेता: जेआईईटी जोधपुर
* द्वितीय उपविजेता: एनआईटी दिल्ली

शतरंज

बालक वर्ग:
* विजेता: एमएनआईटी जयपुर
* प्रथम उपविजेता: एनआईटी दिल्ली
* द्वितीय उपविजेता: एनआईटी उत्तराखंड
बालिका वर्ग:
* विजेता: एनआईटी दिल्ली
* प्रथम उपविजेता: एमएनआईटी जयपुर
* द्वितीय उपविजेता: एनआईटी उत्तराखंड

क्रिकेट | Jaipur News

बालक वर्ग:
* विजेता: एमएनआईटी जयपुर
* प्रथम उपविजेता: एमबीएम जोधपुर
* द्वितीय उपविजेता: एनआईटी जालंधर

फुटबॉल

* विजेता: एनआईटी दिल्ली
* प्रथम उपविजेता: आईआईटी जोधपुर
* द्वितीय उपविजेता: सीसीबी भिलाई
गोल्डन बूट (अधिकतम गोल करने वाला खिलाड़ी):
* आदित्य रॉय (एनआईटी दिल्ली) – 6 गोल (6 मैचों में)

कबड्डी | Jaipur News

बालक वर्ग:
* विजेता: एमएनआईटी जयपुर
* प्रथम उपविजेता: एनआईटी दिल्ली
* द्वितीय उपविजेता: आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जयपुर
बालिका वर्ग:
* विजेता: एनआईटी दिल्ली
* प्रथम उपविजेता: एमएनआईटी जयपुर
* द्वितीय उपविजेता: एमबीएम जोधपुर

सांस्कृतिक संध्या में दीपक हूडा का शानदार प्रदर्शन | Jaipur News

खेल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध हरियाणवी गायक दीपक हूडा ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। उनकी गायकी ने छात्रों और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। इस टूर्नामेंट में मीडिया समन्वयक डॉ. संदीप कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और आयोजन की सफलता में अपनी कड़ी मेहनत से अहम भूमिका निभाई। Jaipur News

IGNOU: भारतीय ज्ञान परम्परा से जुड़ी शिक्षा का हो प्रभावी प्रसार- राज्यपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here