Gold-Silver Price Today: एक लाख रुपये तोला पहुंचेगी सोने की कीमतें ? जानें विशेषज्ञों की राय

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today: एक लाख रुपये तोला पहुंचेगी सोने की कीमतें ? जानें विशेषज्ञों की राय

MCX Gold-Silver Price Today: गोबिंदगढ़, जेजिया। सोना, जो कभी साधारण परिवारों की शान हुआ करता था, अब उसकी कीमतें आसमान छूने लगी हैं। आज से कुछ दशक पहले 63 रुपये प्रति तोला बिकने वाला सोना, अब 95,000 रुपये के पार पहुंच चुका है। ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए शादियों और खास अवसरों पर सोना खरीदना मुश्किल हो गया है। तेजी से बढ़ती कीमतों के बीच लोग पुराने गहनों को नया रूप देकर काम चला रहे हैं। बाजार में नई खरीदी कम हो गई है और लोग अपनी जमा पूंजी से बने गहनों को ही दोबारा तैयार करवा रहे हैं। Gold-Silver Price Today

सोने की बढ़ती कीमतों ने तोड़े आम आदमी के सपने | Gold-Silver Price Today

यदि हम इतिहास की ओर नज़र डालें तो वर्ष 1950 में सोना महज 99 रुपये प्रति तोला था। इसके बाद कई वर्षों तक इसकी दरों में हलचल रही। वर्ष 1964 में सोना अपने सबसे निचले स्तर 63 रुपये प्रति तोला पर दर्ज हुआ था। वहीं 1979 तक इसका मूल्य 1000 रुपये प्रति तोला से नीचे ही रहा। सबसे बड़ी छलांग सोने ने वर्ष 2011 में लगाई, जब इसकी कीमत एकदम से 10,800 रुपये से बढ़कर 26,400 रुपये प्रति तोला हो गई। अब मौजूदा समय में इसकी दर 95,500 रुपये प्रति तोला पर पहुंच चुकी है।

स्थानीय स्वर्णकार प्रताप सिंह नंगला का कहना है कि जिस तरह से प्रतिदिन सोने के दाम में 500 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बहुत जल्द यह आंकड़ा एक लाख रुपये प्रति तोला को पार कर सकता है। दूसरी ओर, सुनार बलवीर सिंह जवंधा ने बताया कि अब लोग नए आभूषण खरीदने के बजाय पुराने गहनों को गलवा कर नया डिज़ाइन बनवाना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं। सोने की ऊंची कीमतों के चलते यह आम आदमी की जेब से बाहर हो चुका है। केवल वही लोग नए आभूषण खरीद पा रहे हैं जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं या विदेशों में बसे हुए हैं।

शादी-ब्याह के अवसरों पर जहां पहले गहनों की रौनक दिखाई देती थी, अब वहां किफायती और वैकल्पिक विकल्पों की चर्चा आम हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वैश्विक बाजार में हालात ऐसे ही बने रहे तो सोना जल्द ही एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। Gold-Silver Price Today

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड और हो सकती है तबाही! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!