मुम्बई। RBI New Update: दो हजार रुपये का नोट हमारी नोट प्रणाली में सबसे बड़ी करेंसी थी। आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी के अनुसार 2000 रुपये के नोट वापस लेने का सर्कुलर जारी किया हुआ है। अब इस नोट वापसी वाली घोषणा के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब 500 रुपये का नोट ही सबसे बड़ा होगा या एक हजार रुपये के नोट की वापसी होगी। आरबीआई ने 30 सितंबर 2023 की तारीख मुकर्रर की है। जो कि अब बहुत ही कम दिन बचे हुए है।
अभी तक नहीं बदल पाएं 2000 के नोट, तो यहां जाने बदलने का प्रोसेस और लास्ट डेट RBI New Update
भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था। इसके बाद RBI ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वह अपने 2000 के पुराने नोट को 30 सितंबर, 2023 तक वापस कर दें। अब 2000 रुपये के नोट बदलने की समय सीमा समाप्त हो रही है। आज 3 सितंबर हो चुकी है, ऐसे में अगर आपने अभी तक 2000 के नोट को नहीं बदला है तो इस काम को आज ही पूरा कर लें वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
30 सितंबर को खत्म हो रही है डेटलाइन | RBI New Update
भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों की सुविधा के लिए 2000 के नोटों को बदलने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तय की थी, ऐसे में आम लोगों को पूरे 4 महीने का वक्त मिला है, जिससे वह आसानी से बैंकों में जाकर अपने पुराने नोटों को बदल सके। वहीं अगर आपने अभी तक अपने पास रखे 2000 के नोटों को नहीं बदला है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने पुराने 2000 के नोटों को बैंक में जाकर बदल सकते हैं।
कैसे बदलें 2000 के पुराने नोट
1.अगर आपके पास 2000 के पुराने नोट है तो इसे लेकर आप अपने बैंक की सबसे नजदीकी ब्रांच में जाए।
2.इसके बाद आप अपने नोट बदलने के लिए एक स्लिप भरें और इसे जमा कर दे।
3.वही यह ध्यान रखें की आरबीआई ने बैंकों को छूट दी है कि वह 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए अपने नियम खुद तय करें।
4.नोट बदलने से पहले यह ध्यान रखें कि वह कितने नोटों को बदल रहे हैं, क्योंकि रिजर्व बैंक ने एक बार में लोगों के लिए 20000 तक यानी 10 नोटों को एक बार बदलने की सुविधा दी है।
बैंक छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही जाए बैंक
दरअसल सितंबर महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। इस महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक 16 दिनों तक बंद रहेंगे। बैंकों की इस छुट्टी की लिस्ट में कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, दूसरा चौथा शनिवार और रविवार आदि की छुट्टियां शामिल है। इसलिए बैंक जाने से पहले एक बार यह लिस्ट जरूर देख ले।
आईए जानते हैं सितंबर महीने के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट:-
3 सितंबर – रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
6 सितंबर – श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण चेन्नई, पटना, भुनेश्वर, हैदराबाद में बैंकों में अवकाश रहेगा।
7 सितंबर – श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर, चंडीगढ़, देहरादून,गंगाटोक, तेलंगाना, जयपुर , जम्मू, रांची, कानपुर, शिमला, शिलांग और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
9 सितंबर – दूसरा शनिवार।
10 सितंबर – रविवार
17 सितंबर – रविवार
18 सितंबर – विनायक व्रत और विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे।
19 सितंबर – गणेश चतुर्थी के कारण, अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुम्बई, नागपुर और पणजी में बैंकों में अवकाश रहेगा।
20 सितंबर – गणेश चतुर्थी (दूसरे दिन)
22 सितंबर – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि, पणजी, और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।
23 नवंबर – चौथा शनिवार और महाराज हरि सिंह का जन्मदिन
24 दिसंबर – रविवार
25 दिसंबर – श्रीमत शंकर देव की जयंती के कारण गुवाहाटी में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
27 सितंबर – ईद – ए – शेरीफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर – ईद – ए – मिलाद या ईद – ए – मिलादुन्नबी(बारा वफात) के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई , मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, इंफाल और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर – ईद – ए – मिलाद – उल – नबी के बाद इंद्रजात्रा और शुक्रवार (जम्मू और कश्मीर)
वहीं वित्त मंत्रालय ने 500 के नोट के विमुद्रीकरण से इनकार कर दिया। इसके साथ ही 1000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने की खबरों को भी खारिज कर दिया।