Exit Poll Result 2024: क्या सच में इस बार पलट जाएगा एग्जिट पोल का रिजल्ट? जानिये सी वोटर के फाउंडर ने क्या कहा…

Exit Poll Result 2024
Exit Poll Result 2024: क्या सच में इस बार पलट जाएगा एग्जिट पोल का रिजल्ट? जानिये सी वोटर के फाउंडर ने क्या कहा...

Exit Poll Result 2024: नई दिल्ली। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न समाचार संगठनों एवं एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिÞट पोल यानी मतदान पश्चात सर्वेक्षण पेश किये, जिनमें अधिकतर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं उसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भारी बहुमत से सत्ता में पुन: आने की भविष्यवाणी की गयी है। सर्वेक्षणों में भाजपा नीत राजग को 359 से लेकर 392 तक तथा कांग्रेस नीत इंडी गठबंधन को 118 से लेकर 161 तक सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गयी है। अन्य को 10 से लेकर 48 तक सीटें मिल सकतीं हैं। हालांकि भाजपा के 370 से अधिक सीटें हासिल करने तथा राजग के 400 पार जाने की बात किसी ने नहीं कही है। वहीं कई विपक्षी दलों का तो दावा ये है कि 4 जून को जो नतीजे आएंगे, वो एग्जिट पोल से एकदम उलट होंगे। इस बीच सी वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख ने कहा कि जहां एकतरफा मुकाबला है शायद वहां कई लोग वोट न डालें।

Share Market: केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के अनुमान से शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड

ेउन्होंने कहा कि 4 प्रतिशत वोटर का कहना था कि वह शायद वोट इसलिए न डालें क्योंकि वहां पक्की जीत या पक्की हार थी। यशवंत देशमुख ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद उन्होंने एक हाइपोथीसिस दी थी और प्री पोल सर्वे में भी ये बात बोली थी कि जहां पर मुकाबला एकतरफा दिख रहा है वहां पर मतदान कम होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि ऐसी सीटों पर कई बार ऐसा होता है कि जो एकतरफा जीत रहा है उसके लिए लोग कहते हैं कि क्या फायदा जाने का जीत रहा ही है। जो हार रहा एक तरफा तो भी लोग कहते हैं कि जाकर वोट देने से क्या फायदा हार तो रहे ही हैं। यशवंत देशमुख ने बताया कि उनके लास्ट ट्रैक में 4 फीसदी लोग ऐसे थे, जिनका ऐसा मानना था। वही 4 फीसदी का गैप हमें दिखना शुरू हुआ। Exit Poll Result 2024

उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के पश्चात मतदान बेहतर होना शुरू हुआ तब उन्होंने हाइपोथीसिस ये दी थी कि जहां पर मुकाबला अच्छा है, वहां पर टर्नआउट हेल्दी है। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार और कर्नाटक में बाकी राज्यों के मुकाबले टर्नआउट बहुत हेल्दी और बहुत अच्छा रहा। उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि अगर आप ध्यान दें कि जिन राज्यों में टर्नआउट गिर गया, जैसे राजस्थान में टर्नआउट बहुत बुरी तरह गिर गया, लेकिन वहां की जिन पांच सीटों पर मुकाबला अच्छा था वहां टर्नआउट बढ़ गया और जिन सीटों पर मुकाबला एकतरफा था वहां टर्नआउट गिर गया। उन्होंने कहा, ‘भाजपा+ के लिए 400 पार जाना नामुकिन नहीं है, लेकिन मुश्किल है। अगर मैं हमारा सीटों का जो आकलन है, अगर प्लस माइनस 40 सीटों की रेंज दे दूं तो वो भी 400 पार टच कर जाएगा।