Uddhav Thackeray: शिवसेना की होगी एनडीए में वापसी? शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इंडिया गठबंधन की बैठक से किया किनारा, जानें सीटों का समीकरण

Uddhav Thackeray
Uddhav Thackeray: शिवसेना की होगी एनडीए में वापसी? शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इंडिया गठबंधन की बैठक से किया किनारा, जानें सीटों का समीकरण

Uddhav Thackeray: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद इंडिया समूह के नेता बुधवार को यहां एक अहम बैठक करेंगे जिसमें नतीजों के बाद की रणनीति तैयार की जायेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर कहा, ‘इंडिया समूह के नेता आज शाम 18.00 बजे 10, राजाजी मार्ग पर चुनाव नतीजों और उसके बाद की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे। बैठक के लिए इंडिया समूह के नेता राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने लगे हैं।

इससे पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सरकार बनाने का दावा करने सहित भविष्य की रणनीतियों पर केवल गठबंधन की बैठक में ही चर्चा की जायेगी, जिसने एकजुट होकर चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सभी गठबंधन सहयोगियों का सम्मान करती है। गांधी ने वायनाड (केरल) और रायबरेली (उत्तर प्रदेश) दोनों संसदीय सीटों पर काफी बड़े अंतर से जीत हासिल की है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) चीफ ने परिणाम सामने आने के बाद अपनी रणनीति बदल ली है। वह इंडिया गठबंधन की आज शाम दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे।

क्या उद्धव फिर से जाएंगे एनडीए में…Uddhav Thackeray

गौरतलब हैं कि इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना (यूबीटी) के 9 सांसद हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना के सात सांसद जीतकर संसद पहुंचने वाले हैं। अगर दोनों गुट फिर एकजुट हो जाता है तो दोनों के 16 सांसद हो जाएंगे। शिवसेना की एनडीए में वापसी बीजेपी के लिए भी राहत की खबर होगी। इससे पहले चुनाव की शुरूआत से पहले भी उद्धव ठाकरे की वापसी की अटकलें लगती रही हैं। ऐसा कहा जाता है कि उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी के संबंध काफी अच्छे हैं। बीजेपी बैक चैनल इस रिश्ते के बदौलत उद्धव की वापसी की कोशिश कर सकती है।