IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? जानिये कोच गंभीर ने क्या कहा…

IND vs AUS
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा?

IND vs AUS: सिडनी (एजेंसी)। भारतीय टीम के मुख्य गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में खेलने के सवाल के जवाब में कहा है कि हम कल पिच देखने के बाद अंतिम एकादश की घोषणा करेंगे। गंभीर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में रोहित शर्मा के ना होने सवाल के जवाब में कहा, ‘मुख्य कोच यहाँ हैं। इतना काफी है। रोहित के साथ सब कुछ ठीक है लेकिन उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि भारत के कप्तान शुक्रवार की एकादश का हिस्सा होंगे या नहीं। उन्होंने कहा किहम विकेट को देखेंगे और कल टीम को अंतिम रूप दिया जायेगा।

अगर रोहित सिडनी टेस्ट में नहीं खेलते है तो उनकी जगहर शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल को एकादश में देखा जा सकता है। भारत शायद ही कभी टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर अपनी एकादश की घोषणा करता है। उल्लेखनीय है कि रोहित फॉर्म में संघर्ष कर रहे हैं। पिछले नौ टेस्ट में उनका औसत 10.93 रहा है गुरुवार को वे अभ्यास के लिए देर से पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here