मानसून से औसतन 98 फीसदी वर्षा का अनुमान
15 जून तक देशभर में बारिश के आसार
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल देश में मानसून के दौरान झमाझम वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग के महानिदेशक जनरल के जी रमेश ने बताया कि इस बार देश में मानसून की वर्षा का दीर्घावधि औसत 98 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि जून से सितबर के बीच मध्य भारत में इसका औसत 100 फीसदी पर पहुंचने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि बुधवार से 15 जून के भीतर देश के लगभग सभी स्थानों पर अच्छी बरसात होने लगेगी। हालांकि मानसून के दूसरे चरण में अल नीनो का प्रभाव भी देखने को भी मिल सकता है पर इसके कमजोर रहने की संभावना है। मौसम में अचानक होने वाले उग्र बदलाव को अल नीनो कहा जाता है। इसकी वजह से कहीं अनियमित बारिश हो जाती है तो कहीं भीषण गर्मी, तो कहीं सूखा, तो कहीं बाढ़ या चक्रवाती तूफान का प्रकोप हो जाता है। इन सभी आपदाओं की बड़ी वजह ‘अल नीनो’ को बताया जाता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।