2029 में पीएम मोदी बनेंगे राष्ट्रपति? क्या लेंगे राजनीति से सन्यास, जानें भाजपा ने क्या कहा…

New Delhi
New Delhi 2029 में पीएम मोदी बनेंगे राष्ट्रपति? क्या लेंगे राजनीति से सन्यास, जानें भाजपा ने क्या कहा...

नई दिल्ली (एजेंसी)। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के राज्य सभा सांसद संजय राउत के बयान पर भाजपा ने निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि 2029 में भी नरेंद्र मोदी ही पीएम बनेंगे। बता दें कि राउत ने कहा था कि यह साफ है कि पीएम मोदी को 75 साल की उम्र के बाद रिटायर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में मोदी कभी भी आरएसएस मुख्यालय नहीं गए, लेकिन रविवार को वे यह सूचित करने गए थे कि वे इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी अफवाह चल रही है कि 2029 में पीएम मोदी राष्टÑपति बनेंगे।

विपक्ष वक्फ बिल पर गुमराह न कर बहस करे: किरन रिजिजू

 वक्फ संशोधन विधेयक बिल केंद्र सरकार ने तैयार कर लिया है। इसे 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू ने वक्फ विधेयक के विरोध करने वालों की सोमवार को कड़ी आलोचना करते हुए उनसे विधेयक पर लोगों को गुमराह करने की राजनीति करने के बजाय चर्चा करने की अपील की। रिजिजू ने राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों के हक में है और यह जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक पर संसद में विस्तार से चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि विरोधी इस पर चर्चा करें, झूठ न फैलाएं। मंत्री ने कहा कि यह लोगों को बरगलाया जा रहा है कि सरकार इस विधेयक के जरिए कब्रिस्तानों, दरगाहों और मस्जिदों की जमीन छीन लेगी। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा कोई और झूठ नहीं हो सकता है। लोगों को इस तरह से गुमराह करने वाले लोग समाज के लिए खतरा हैं और लोगों को उन पर नजर रखनी चाहिए। रिजिजू ने कहा कि ऐसे ही लोगों ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का भी विरोध किया था और फैलाया था कि इससे मुसलमानों की नागरिकता छीन ली जाएगी। उन्होंने सवाल किया कि क्या एक साल में किसी भारतीय मुसलमान की नागरिकता छीनी गई है?