Petrol-Diesel: बड़ी खुशखबरी: 20 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल? जानें केन्द्रीय मंत्री ने क्या कहा…

Petrol-Diesel
Petrol-Diesel: बड़ी खुशखबरी: 20 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल? जानें केन्द्रीय मंत्री ने क्या कहा...

Petrol-Diesel: मुम्बई। नई सरकार के गठन के बाद जनता को ये उम्मीद थी कि शायद आम बजट के दौरान पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाकर सरकार इनके रेट कम कर देगी, लेकिन ऐसा नही किया गया। देखते ही देखते लोगों को कारें तक खरीदना बंद कर दिया है। लेकिन अब सरकार ने इसका तोड़ निकाल लिया हैं, कुछ ही माह में पेट्रोल डीजल के दाम 20 रुपए तक कम होने की संभावना हैं, क्योंकि सरकार बहुत जल्द पेट्रोल की निर्भरता करने का प्लान कर रही हैं, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने इसका ऐलान कर दिया हैं।

Science News: 8 अबर साल बाद ऐसी दिखेगी धरती, मिल गई पहली झलक!

आसमान छू रहे है इथेनॉल के दाम | Petrol-Diesel

दरअसल परिवहन मंत्री कई कार्यक्रमों में बता चुके हैं कि बहुत जल्द देश में ज्यादातर पेट्रोल पंप पर एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल मिलना शुरू हो जाएगा, जिसकी कीमत आम पेट्रोल से 20 रुपए तक कम होंगे, यानि आपका वाहन 65 रुपए प्रति लीटर में चलेगा, आपको बता दें कि एथेनॉल का उत्पादन वैसे तो मुख्य रूप से गन्ने की फसल से होता हैं, लेकिन शर्करा वाली कई अन्य फसलों से भी इसे तैयार किया जा सकता हैं, उन्होंने कहा कि अगर 60 प्रतिशत इथेनॉल और 40 प्रतिशत बिजली का उपयोग किया जाता हैं, तो पेट्रोल 20 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध हो सकता है।

Metro News Today: इस शहर की हो गई मौज, मोदी सरकार ने मेट्रो रेल परियोजना को दी मंजूरी, जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति

नितिन गड़करी ने क्या कहा? Petrol-Diesel

परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि मार्केट में टोयोटा कंपनी ने इथेनॉल से चलने वाली कार लॉन्च कर दी हैं, यह गन्ने के जूस से चलती हैं, इसके प्रति लीटर चलाने की कॉस्ट की बात करें तो 25 रुपए प्रति लीटर आती हैं। उन्होंने बताया कि कार निर्माता कंपनीज से बात कि जा रही हैं, जल्द ही मार्केट में एथेनॉल से चलने वाली कारें आएगी, जिसके बाद लोगों को मंहगा पेट्रोल, डीजल खरीने से मुक्ति मिल जाएगी, हालांकि ये कारें आम जन के लिए कब से उपलब्ध होंगी, इस बात की कोई घोषणा नितिन गडकरी ने नहीं की हैं।

ये है वैकल्पित ईंधन

आपको बता दें कि फ्लेक्स-फ्यूल ऐसा इंधन हैं, जिसके जरिये आप अपनी कार को इथेनॉल के साथ मिश्रित ईंधन पर चला सकते हैं, यानि पेट्रोल में कुछ मात्रा इथेनॉल की मिलाकर कार चल सकती हैं, जिससे महंगे पेट्रोल-डीजल से मुक्ति मिलेगी, एक्सपर्ट के मुताबित गैसोलीन और मेथनॉल या एथनॉल के संयोजन से बना एक वैकल्पित ईंधन हैं। जिससे पेट्रोल-डीजल की निर्भरता कम हो जाएगी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में बताया था कि फ्लेक्स इंजन कम लागत में ही तैयार हो जाते हैं, जिसके कारण मार्केट कारों की कीमते भीं कम हो सकती हैं, क्योंकि फ्लेक्स इंजन में 1 लीटर फ्यूल खरीदने की कॉस्ट लगभग 25 के आसपास ही आएगी।

स्टैडर्ड फ्यूल को मिल चूकी है मंजूरी

आपको बता दें कि केंद्र सरकार स्टैडर्ड फ्यूल को मंजूरी दे चुकी हैं, यानि तेल कपनीज सीधे हंड्रेड इसे बेच सकेंगी, वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले के बाद अब इस एथेनॉल को पेट्रोल डीजल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता हैं, इससे पहले इसे पेट्रोल में मिलाया जाता था, मौजूदा समय में सरकार ने 2030 तक 20 प्रतिशत एथेनॉल पेट्रोल में मिलाने का लक्ष्य रखा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here