पश्चिम बंगाल की सीएम ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
कोलकाता। एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केन्द्र की मोदी सरकार आमने-सामने आ गए हैं। इस बार कारण बने हैं राज्य के मुख्य सचिव। दरअसल केन्द्र सरकार ने बंगाल के प्रमुख नौकरशाह अलपन बंद्योपाध्याय का तबादला करने के आदेश जारी किए है। लेकिन ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मुख्य सचिव को रिलीव करने से साफ इंकार कर दिया है।
विचार विमर्श के बाद बंद्योपाध्याय की सेवा विस्तार का लिया था निर्णय
पत्र में ममता ने केन्द्र सरकार के निर्णय पर हैरानी जताते हुए लिखा कि तूफान के चलते बंगाल सरकार इस समय नाजुक दौर में चल रही है। ऐसे हालात में हम मुख्य सचिव को रिलीव नहीं कर सकते। पत्र में ममता ने लिखा कि काफी विचार विमर्श के बाद हमने बंद्योपाध्याय की सेवा विस्तार का निर्णय लिया था। बता दें कि आईएएस अलपन बंद्योपाध्याय को सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली में केन्द्र सरकार को रिपोर्ट करना था, लेकिन सीएम की चिट्ठी से उनके पश्चिम बंगाल में ही बने रहने के आसार दिख रहे हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान जब पीएम मोदी वहां गए थे तो मुख्यमंत्री ने महज 15 मिनट में उनके साथ मिटिंग निपटा दी थी। इससे केन्द्र पश्चिम बंगाल से खासा नजर आया था। इसी के बाद ही केंद्र ने बंद्योपाध्याय को दिल्ली बुलाने का आदेश दिया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।