पाकिस्तान से रिहा होंगे जाधव? आईसीजे आज सुनाएगी फैसला

Will Jadhav be released from Pakistan? ICJ will pronounce tomorrow

हेग (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय(आईसीजे) जासूसी के आरोप मेंपाकिस्तानी जेल में बंद भारतीयनौसेना पूर्व अधिकारी कुलभूषणजाधव पर आज अपना
बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाएगा।न्यायालय ने कहा कि वह अपराह्न तीनबजे (भारतीय समयानुसार 12:30बजे) अपना फैसला सुनायेगा।आईसीजे की 11 न्यायाधीशों की पीठने गत 22 फरवरी को इस मामले मेंफैसला सुरक्षित रख लिया था।

धवको मार्च 2016 को पाकिस्तानीसुरक्षाबलों ने बलूचिस्तान प्रांत में ईरानकी सीमा से कुछ किलोमीटर दूरमशाकेल शहर से गिरμतार किया था।पाकिस्तान का कहना है कि जाधवईरान से पाकिस्तान में घुसे थे।पाकिस्तान ने उन पर हुसैन मुबारकपटेल नाम से पाकिस्तान में रहने औरभारत के लिए जासूसी करने काआरोप लगाया गया था। पाकिस्तान कीएक सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017में जासूसी और आतंकवाद के मामले

में उन्हें फांसी की सजा सुनायी थी।पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था किश्री जाधव ने अपना जुर्म कबूल करलिया है। पाकिस्तानी अदालत के इसफैसले को भारत ने मई 2017 में आईसीजे में चुनौती दी जिसके बाद जुलाई 2018 में जाधव की सजापर रोक लगा दी गयी।

  • पाकिस्तान आईसीजे का फैसला स्वीकार करेगा: मोहम्मद फैसल

भारत ने पाकिस्तान के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था जहां वह नौसेना से सेवानिवृत्ति के बाद अपना कारोबार कर रहे थे। भारत नेजाधव की गिरतारी को वियना संधि का उल्लंघन बताते हुए पाकिस्तान से उन्हें भारत को सौंपने की मांग भी की थी लेकिन पाकिस्तान ने भारत के इस प्रस्ताव ठुकरा दिया था। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने गत सप्ताह कहा था किपाकिस्तान आईसीजे का फैसला स्वीकार करेगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।