9/11 के हमले के बाद अमेरिकी कार्रवाई की तर्ज पर मिटाना होगा आतंकवाद : सीडीएस रावत

Terrorism to be eradicated on the lines of US action after 9/11: CDS Rawat - Sach Kahoon News

रायसेना डायलॉग 2020 में दिखाए तीखे तेवर

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के मुताबिक देश को अमेरिका की तरह आतंकवाद से निपटना होगा। वे दिल्ली में आयोजित रायसेना डायलॉग 2020 में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद से निपटने के लिए वही तरीका अपनाना होगा, जो 9/11 हमले के बाद अमेरिका ने अपनाया। अमेरिका ने आंतकवाद (Terror) के खिलाफ ग्लोबल लड़ाई लड़ने का फैसला लिया। ऐसा करने के लिए आतंकवादियों को अलग-थलग करना होगा। आतंकवाद को फंड देने वालों के खिलाफ एक्शन लेना होगा। जनरल रावत ने कहा कि जब तक आतंकवाद को फंड मिलना बंद नहीं होगा। तब तक इसे खत्म नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जब तक हम आतंकवाद की जड़ तक नहीं पहुंच जाते, तब तक हम इससे निजात नहीं पा सकते। हमें इसके साथ ही जीना होगा।

इसे खत्म करने के लिए हमें इसे समझना होगा और इसकी जड़ों तक पहुंचना होगा।

ये भी बोले

  • सीडीएस रावत ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के प्रयासों को सराहा
  • आतंकवाद के स्पॉन्सर देशों पर एक्शन की जरूरत।
  • ऐसे लोगों को ब्लैकलिस्ट कर अच्छा काम कर रही एफएटीएफ।
  • राजनीतिक तौर पर आतंक की पनाहगाहों को अलग-थलग करने की जरूरत।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।