Gold ETFs in 2025: नई दिल्ली (एजेंसी)। सोने के प्रति लोगों की धारणा है कि यह भौतिक अनमोल वस्तु हमारे घर में होनी ही चाहिए। यही हर घर की पसंदीदा वस्तु भी रही है, लेकिन 2024 की बात की जाए तो निवेशकों के बीच गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। एसोसिएशन आॅफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) की मानें तो नवंबर 2023 और नवंबर 2024 के बीच इस इंस्ट्रूमेंट में निवेश 4 गुना बढ़कर 1,256 करोड़ हो गया। Gold ETFs 2025
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसका रुझान हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) से लेकर रिटेल निवेशकों तक, निवेशकों की विभिन्न श्रेणियों में देखा गया। क्या इसका रूझान वर्ष 2025 में भी देखा जा सकता है। इसकी संभावनाओं की तलाशने की कोशिश की गई है और गोल्ड ईटीएफ की मांग को बढ़ावा देने वाले कुछ प्रमुख कारणों पर प्रकाश डाला गया है।
गोल्ड ईटीएफ की लोकप्रियता के पीछे प्रमुख कारक! | Gold ETFs 2025
रिपोर्ट में विशेषज्ञों द्वारा बताया गया है कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता और शेयर बाजार की अस्थिरता ने हाल के वर्षों में भारत में गोल्ड ईटीएफ की लोकप्रियता में बहुत अधिक योगदान दिया है। साथ ही वे कमोडिटी में निवेश करने के लिए अधिक पारदर्शी, कर-कुशल और परेशानी-मुक्त विकल्प हैं। विशेषज्ञों के अनुसार हम वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के दौर में हैं। भू-राजनीतिक तनाव और संभावित ब्याज दरों में बढ़ोतरी के साथ, निवेशक सुरक्षित-पनाह वाली संपत्तियों की तलाश में हैं। सोना एक ऐसी भौतिक वस्तु है जो ऐतिहासिक रूप से जोखिमों के खिलाफ एक विश्वसनीय बचाव के रूप में अपनी उपयोगिता साबित कर चुका है।
यदि आप भी सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं कि उसमें विभिन्न तरीके से निवेश किया जा सकता है, जैसे फोल्ड म्यूचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड, बीसीजी के प्रबंध निदेशक और भागीदार मयंक झा का मानना है कि इन उपकरणों में गोल्ड ईटीएफ के लचीलेपन और कर लाभों की कमी है। गोल्ड ईटीएफ अब केवल 12 महीनों के बाद दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ (एलटीसीजी) के लिए योग्य हैं। निवेशक – विशेष रूप से कॉरपोरेट और एचएनआई – ईटीएफ की तरलता और कर दक्षता की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।
अस्वीकरण: समाचार में दिए गए विचार और सुझाव व्यक्ति विशेष या ब्रोकर कंपनियों के है, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। Gold ETFs 2025